रिटायर्ड शिक्षक को पुनः मानदेय पर नियुक्ति

एडेड माध्यमिक विद्यालयों में रखें जाएंगे रिटायर्ड शिक्षक. मिलेगा 20 हजार मानदेय
लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार का अब उनमें रिटायर्ड शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त करने का इरादा है। मानदेय पर रखे
जाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों की अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए। इन रिटायर्ड शिक्षकों को 20 हजार रुपये मासिक मानदेय देने का प्रस्ताव है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव के साथ ही आबकारी विभाग का आबकारी एक्ट में सजा के प्राविधानों को बेहद कड़ा बनाने संबंधी संशोधन प्रस्ताव अनुपूरक एजेंडा के माध्यम से मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पेश किया गया। मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण बैठक में दोनों ही प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी। ऐसे में अब दोनों ही प्रस्तावों पर कैबिनेट की अगली बैठक में मुहर लगने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि इस बीच आबकारी एक्ट में कुछ और संशोधन संबंधी प्रस्ताव को जोड़ा जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.