1टेलीविजन का अविष्कार किसने किया ?
उतर .जे. एल. बेयर्ड (John Logie Baird)
2 रडार का अविष्कार किसने किया?
उतर .टेलर एवं यंग
3 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया?
उतर .न्युटन ने
4 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है?
उतर .एसिटिक अम्ल
5 निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है?
उतर .साइट्रिक अम्ल
6 दूध खट्टा किसके कारण होता है?
उतर .उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
7 मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही कोन सी होती है?
उतर .सिल्वर नाइट्रेट
8 पृथ्वी अपने अक्ष पर कैसे घूमती है?
उतर .पश्चिम से पूर्व की ओर
9 प्याज व लहसुन में गंध किस कारण होती है ?
उतर .उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
10 X? उतर .किरणों की खोज किसने की थी ?
उतर .रोन्ट्जन ने
11 स्कूटर का अविष्कारक किसने किया था ?
उतर .ब्राड शा
12 रिवाल्वर का अविष्कारक किसने किया था ?
उतर .कोल्ट
13 समुद्र की गहराई किस्से नापते हैं?
उतर .Fathometer
14 डी.एन. ए. संरचना का माडल किसने दिया?
उतर .वाटशन व क्रिक ने
15 प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व कोन सा है ?
उतर .यूरिया
16 टेलिफोन का अविष्कारक किसने किया था ?
उतर .ग्राहम बेल
17 भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह कोन सा था ?
उतर .आर्य भट्ट
18 पेन्सिलीन की खोज किसने की थी ?
उतर .एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
19 चेचक के टीके की खोज किसने की थी ?
उतर .जेनर ने
20 जीव विज्ञान के जन्मदाता कोन है ?
उतर .अरस्तु
21 डाइनामाइट के अविष्कारक किसने किया ?
उतर .अल्फ्रेड नोबल
22 चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी था ?
उतर .नील आर्म स्ट्रांग
23 अंतरिक्ष में जाने वाले पहला आदमी कोन था ?
उतर .यूरी गगारिन
24 सबसे बडी हड्डी कोन सी होती है ?
उतर .फीमर जांघ की
25 सबसे छोटी कोन सी होती है?
उतर .स्टेपिज कान की
26 संसार का सबसे बडा पुष्प कोन सा है ?
उतर .रेफ्लेसीया
27 किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?
उतर .B12
28 एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है?
उतर . B12
29 रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है?
उतर .विटामिनA
30 विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है?
उतर .बेरी बेरी
31 टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
उतर .आंत
32 रेबिज के टीके की खोज किसने की थी ?
उतर .लुई पाश्चर ने
33 हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज किसने की थी ?
उतर .राबर्ट कोच(1982)
34 रक्त में क्या पाया जाता है ?
उतर .लौह तत्व
35 एक्स किरणे होती हैं?
उतर .विधुत चुम्बकीय किरणें
36 पानी में हवा का बुलबला क्या होता है?
उतर .अवतल लेंस
37 विषुवत रेखा पर किसी वस्तु र किसी वस्तु का भार कितना होगा ?
उतर .न्यूनतम
38 सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण क्या है ?
उतर .प्रकाश का अपवर्तन
39 इन्द्रधनुष बनने का कारण क्या ?
उतर .अपवर्तन
40 ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडत�
0 comments:
Post a Comment