RRB NTPC Important Questionnaire...

1. चेचक के टीके की खोज किसने की ?एडवर्ड जेनर

2. रेबीज के टीके की खोज किसने की ? लुई पास्चर

3. दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लक्टो बैसिलस

4. पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20000 हर्ट्ज़ से अधिक

5. परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन

6. विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ?एम्पीयर

7. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ?पोटेशियम

8. पेनिसिलिन की खोज किसने की ?अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

9. मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ? सिनकोना

10. संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ?रफ्लेसिया

11. सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ?शुतुरमुर्ग

12. संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ?हमिंग बर्ड

13. मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ? कुत्ता

14. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? काला

15. ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?Automated Teller Machine

16. संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? राष्ट्रपति

17. एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ? क्रिकेट

18. वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ? ओजोन

19. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? अजमेर

20. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ? कलिंग युद्ध

▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.