रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर में 'ABHYAS' का सफल परीक्षण किया। हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (HEAT) ABHYAS का सफल परीक्षण हुआ। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में किया गया।
परीक्षण के बाद डीआरडीओ ने कहा कि ABHYAS ड्रोन के परीक्षण को विभिन्न राडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक सिस्टम द्वारा ट्रैक किया गया था और सही तरीके से नेविगेशन मोड में रखा गया था। 'ABHYAS' ड्रोन को एक ऑटोपायलट की मदद से स्वतंत्र उड़ान के लिए डिजाइन किया गया है।'ABHYAS' ड्रोन के बारे में और जानकारी देते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों ने बताया कि 'ABHYAS' का कॉन्फिगरेशन डिजाइन छोटे गैस टरबाइन इंजन पर आधारित है। इसके नेविगेशन के लिए देश में ही विकसित MEMS आधारित नेविगेशन प्रणाली का उपयोग किया गया है।इसके पहले अप्रैल महीने में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अमेरिका के प्रीडेटर ड्रोन की तर्ज पर रुस्तम-2 को विकसित किया था। इस ड्रोन का छह अप्रैल को परीक्षण किया गया था जो सफल रहा था। यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के चलाकेरे में किया गया था।
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
0 comments:
Post a Comment