1. किस मात्रक की सहायता से कार्य व ऊर्जा दोनों को व्यक्त किया जा सकता है? -- जूल
2. घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित होता है? -- दाब विद्युत प्रभाव
3. भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है? -- डॉ. होमी जहाँगीर भाभा
4. किसी वस्तु के त्रिविमीय प्रतिरूप को अंकित करने की तकनीक को क्या कहा जाता है? --होलोग्राफी
5. दूर दृष्टि दोष से निवारण हेतु चश्में में किस प्रकार का लेंस प्रयोग में लाया जाता है? -- उत्तल लेंस
6. कौन सा अधातु तत्व कमरे के ताप पर द्रव अवस्था मे पाया जाता है? -- ब्रोमीन
7. सहसंयोजक यौगिकों के अणु आपस में किस बल से बधें होते हैं? -- वांडरवाल्स बल द्वारा
8. आचार में परिरक्षण हेतु उसमें कौन सा अम्ल मिलाया जाता है? -- ऐसीटिक अम्ल
9. बुलेटप्रूफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है? -- केवलर
10. सोडियम बाई कार्बोनेट को किस वाणिज्यिक नाम से जाना जाता है? -- बेकिंग सोडा
11. कौन-सी धातु पीतल , कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में पाई जाती है? -- ताँबा
12. किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर' की उपमा प्रदान की गई है? -- तुलसी
13. सजीव के कार्बनिक पदार्थों मे किस पदार्थ की मात्रा सर्वाधिक होती है? -- प्रोटीन
14. कोशिका के किस कोशिकांग को 'आत्महत्या की थैली' के नाम से जाना जाता है? -- लाइसोसोम
15. शैवाल तथा कवक के परस्पर सहयोग से बने सहजीवी पादप को क्या कहते हैं? -- लाइकेन
16. मक्के में सफेद कलिका रोग किस तत्व की कमी से होता है? -- जिंक
17. किस अनाज के ज्यादा सेवन से पैलाग्रा नामक बीमारी के होने की संभावना रहती है? -- ज्वार
18. विस्थापन क्या है? -- एक सदिश राशि
19. सूर्य का केंद्रीय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है? -- कापरनिकस
20. प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाला बल क्या कहलाता है? -- दाब
21. प्रत्येक वस्तु को वृत्तीय पथ में गति करने के लिए किस बल की आवश्यकता होती है? -- अभिकेन्द्रीय बल की
22. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है? -- परिणामी बल
23. जब कोई धातु पृष्ठ किरणित किया जाता है, तब इलेक्ट्रानों का निष्कासन क्या कहलाता है? -- प्रकाश-विद्युत-प्रभाव
24. पृथ्वी से दो किलोमीटर ऊपर उड़ते हुए किसी वायुयान से एक ईंट ऊर्ध्वाधर फेंकी जाती है, तो ईंट -- स्थिर त्वरण से गिरेगी
25. ध्वनि के तीव्र स्तर का मापक होता है -- डेसीबल
26. हीरा क्यों चमकता है? -- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
27. किसी परमाणु में इलेक्ट्रानों की ऊर्जा एवं स्थिति का ज्ञान किसके द्वारा होता है? -- क्वाण्टम द्वारा
28. धोने का सोडा का प्रचलित नाम क्या है? -- सोडियम कार्बोनेट
29. वायुमण्डलीय दाब के माप के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? -- बैरोमीटर
30. न्यूक्लियस के बाहर डीएनए कहाँ मिलता है? -- माइटोकॉन्ड्रिया
31. पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन क्यों माना जाता है? -- एमिनो एसिड से भरपूर होने के कारण
32. मलेरिया से शरीर का कौन-से अंग प्रभावित होते हैं? -- लाल रुधिराणु , प्लीहा और यकृत
33. फेफड़े को प्रभावित करने वाला निमोनिया रोग किस जीवाणु या विषाणु से होता है? -- डिप्लोकोकस न्यूमोनी
34. किस प्रक्रिया द्वारा एक भारी नाभिक दो हल्के नाभिको में टूटता है? -- नाभिकीय विखण्डन
35. 'कुलीज-नलिका' के इस्तेमाल से क्या उतपन्न किया जा सकता है? -- एक्स किरणें
36. संचार व्यवस्था में प्रयुक्त किया जाने वाला 'आप्टिक' केवल किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? -- प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का सिद्धान्त
37. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मानव नेत्र के किस भाग पर बनता है? -- रेटिना
38. किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का इस्तेमाल कैंसर के उपचार में किया जाता है? -- कोबाल्ट
39. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत और प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है? -- सल्फर
40. पारिस्थितिक अनुक्रमण का सर्वप्रथम अध्ययन किसके द्वारा किया गया था? -- हुल्ट
41. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन का इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है? -- ऑक्सीटोसिन
42. कौन-सा वर्णक वनस्पति को पराबैगनी किरणों के दुष्प्रभावों से बचाता है? -- फायकोसायनिन
43. क्लास्ट्रीडियम टिटैनी से प्रसारित टिटनेस रोग मनुष्य के किस अंग को प्रभावित करता है? -- तन्त्रिका तन्त्र तथा मांसपेशियां
44. विश्व का पहला अन्तरिक्ष स्टेशन कौन सा था? -- सेल्यूट-1
45. भारत में एसटीडी सेवा कब शुरू की गई थी? -- 1960
46. कोशिका का सिद्धान्त किसने और कब दिया? -- श्लाईडेन एवं श्वान (1838)
47. अभिलम्ब और आपतित किरण के बीच के कोण को कहते हैं -- आपतन कोण
48. किस बल के कारण फर्श पर लुढ़कने वाली गेंद धीरे-धीरे धीमी हो जाती है और अन्त में रुक जाती है? --पेशीय बल
49. स्वतन्त्र रूप से गिर रही एक वस्तु की गति किस गति का उदाहरण है? -- एकसमान त्वरित
50. जिस तापमान पर ठोस पिघलकर द्रव बन जाता है , वह ठोस का कहलाता है -- गलनांक
0 comments:
Post a Comment