पैरा ऐथलीट दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड

*पैरा-ऐथलीट👩दीपा मलिक को मिला राजीव गांधी खेल 🎖️रत्न अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने दिए 👤पुरस्कार*

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रियो पैरालिंपिक-2016 में पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला ऐथलीट दीपा मलिक को गुरुवार को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया भी इस अवॉर्ड के लिए चुना गया लेकिन वह भारत में नहीं हैं और उन्हें बाद में यह अवॉर्ड सौंपा जाएगा।

हरियाणा के सोनीपत में जन्मीं दीपा मलिक ने 2016 में रियो पैरालिंपिक में शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में दीपा को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साइना नेहवाल और लक्ष्य सेन जैसे स्टार शटलरों को कोचिंग देने वाले विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। टेबल टेनिस कोच संदीप गुप्ता, रामबीर सिंह खोकर (कबड्डी), मेजबान पटेल (हॉकी) और संजय भारद्वाज (क्रिकेट) को द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम कैटिगरी) से सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शटलर बी साई प्रणीत, स्वप्ना बर्मन (हेप्टैथलॉन), एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), सोनिया (बॉक्सिंग), पूनम यादव (क्रिकेट), रेसलर पूजा ढांडा, प्रमोद भगत (पैरा-बैडमिंटन), हरमीत देसाई (टेटे) ,फवाद मिर्जा (घुड़सवारी) को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।राष्ट्रपति ने मैनुअल फैडरिक्स (हॉकी), अरूप बसक (टेबल टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), नितेन किर्रताने (टेनिस) और लालरेमसानगा (तीरंदाजी) को ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित किया।


0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.