Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

दे परिचय शिक्षक होने का, खोया गौरव लाए हम

काश! मिटाकर मतभेदों को,
मुट्ठी  सा  बंध  पाते  हम ।
शिक्षक हित की बाधाओं से,
ताकत  बन  टकराते  हम ।

शिक्षक को अपमानित करने,
नयी    प्रेरणा    आई   है ।
मत  भूलो  अपने ही  भाई ,
इसके      उत्तरदायी      है ।

नेतागिरी   के  चक्कर  में ,
ताकत घटकर क्षीण हो गयी।
श्रोता  कोई   रहा  नहीं, बस,
वक्ताओं  की  भीड़  हो गई  ।

पदलोलुपता  में  पड़कर ,
बस अहं का पोषण होता है ।
एक नही  रह  पाते हैं जो ,
उनका   शोषण   होता है ।

नेता हों या अधिकारी हों,
सब  उपहास  उड़ाते हैं ।
जब एक मांग ले बारी बारी,
चार   संगठन   जाते  हैं ।

शिक्षक थे चाणक्य जिन्होंने,
अत्याचार   मिटाया   था ।
राष्टधर्म  की  पूर्ति के लिए ,
नव साम्राज्य बनाया था ।

इन  विभूतियों  के वंशज ,
होने का दम हम भरते हैं ।
लेकिन दृढ निश्चय के क्षण में,
क्यों  पग  डगमग करते हैं ?

शिक्षक हित ही अगर ध्येय है,
एक    मंच    पर  आएं हम ।
दें परिचय   शिक्षक होने का ,
खोया    गौरव    लाएं  हम ।

...जागो शिक्षक जागो ✊

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!