Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

दे परिचय शिक्षक होने का, खोया गौरव लाए हम

काश! मिटाकर मतभेदों को,
मुट्ठी  सा  बंध  पाते  हम ।
शिक्षक हित की बाधाओं से,
ताकत  बन  टकराते  हम ।

शिक्षक को अपमानित करने,
नयी    प्रेरणा    आई   है ।
मत  भूलो  अपने ही  भाई ,
इसके      उत्तरदायी      है ।

नेतागिरी   के  चक्कर  में ,
ताकत घटकर क्षीण हो गयी।
श्रोता  कोई   रहा  नहीं, बस,
वक्ताओं  की  भीड़  हो गई  ।

पदलोलुपता  में  पड़कर ,
बस अहं का पोषण होता है ।
एक नही  रह  पाते हैं जो ,
उनका   शोषण   होता है ।

नेता हों या अधिकारी हों,
सब  उपहास  उड़ाते हैं ।
जब एक मांग ले बारी बारी,
चार   संगठन   जाते  हैं ।

शिक्षक थे चाणक्य जिन्होंने,
अत्याचार   मिटाया   था ।
राष्टधर्म  की  पूर्ति के लिए ,
नव साम्राज्य बनाया था ।

इन  विभूतियों  के वंशज ,
होने का दम हम भरते हैं ।
लेकिन दृढ निश्चय के क्षण में,
क्यों  पग  डगमग करते हैं ?

शिक्षक हित ही अगर ध्येय है,
एक    मंच    पर  आएं हम ।
दें परिचय   शिक्षक होने का ,
खोया    गौरव    लाएं  हम ।

...जागो शिक्षक जागो ✊

0 comments: