Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

संस्कृत से जुड़ी कुछ महत्वपूर्णं बातें.

◾ कर्णाटक के मत्तुर गॉव में सभी लोग संस्कृत भाषा ही बोलते है.
◾ नासा के वैज्ञानिक रिक ब्रिग्स का कहना है की दुनिया के अस्तित्व से ही संस्कृत सबसे स्पष्ट भाषा है.
◾संस्कृत स्पीच थेरपी में काफी मदद करती है ये व्=बात कई सारी शोधो से सिद्ध हो चुकी है.
◾संस्कृत भाषा का अभ्यास करने से एकाग्रता बढती है.
◾संस्कृत भाषा से गणित और साइंस को समाज ने में आसानी होती है.
◾जर्मनी की 14 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटी में संस्कृत एक विषय के रूप में पढाई जाती है. और इसके अलावा जर्मनी में संस्कृत जानने के लिए इच्छुक लोगो की मांग को पूरा करने में अभी भी सरकार को काफी मुश्केली पड़ती है.
◾फ़ोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक संस्कृत कंप्यूटर की सबसे फ्रेंडली भाषा है.
◾संस्कृत उत्तराखंड की अधिकारिक भाषा है.
◾सुधर्मा संस्कृत भाषा में प्रकाशित होने वाला अखबार है. ये 1970 से प्रकाशित किया जा रहा है और अब ये ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
◾आज के ज़माने में भी एक गुजराती परिवार है मुंबई में जो संस्कृत ही बोलता है.
◾संस्कृत में कोई भी शब्द के एक सामान कई शब्द पाए जाते है जैसे की प्यार शब्द के लिए इंग्लिश में सिर्फ लव ही एक मात्र शब्द है पर संस्कृत में इसके 96 शब्द मौजूद है.


0 comments: