Important Questions ..

● एशिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश कौन-सा है— चीन

● विश्व में सबसे अधिक बॉक्साइट कहाँ पाया जाता है— ऑस्ट्रेलिया में

● कौन-सा देश बड़ी मात्रा में लौह-अयस्क का आयात करता है— जापान

● ‘मेसाबी रेंज’ किससे संबंधित है— लौह-अयस्क

● ‘क्रियावरॉग’ कहाँ स्थित है— यूक्रेन

● क्रिवायरॉग किसके लिए प्रसिद्ध है— लौह-अयस्क

● लौह-अयस्क का महत्वपूर्ण प्रकार कौन-सा है— हेमेटाइट

● ऑस्ट्रेलिया में माउंट गोल्डसवर्थी किसके लिए प्रसिद्ध है— लौह-अयस्क की खानों के लिए

● अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा ताँबा उत्पादक देश कौन-सा है— जाम्बिया

● कालगुर्ली किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— स्वर्ण

● संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण खान ‘होमस्टेक’ कहाँ स्थित है— दक्षिणी डकोटा


● म्यांमार की बाल्डबिन खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— चाँदी

● हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र क्या है— एंटवर्प

● संयुक्त राज्य अमेरिका की किस पहाड़ी को ‘पृथ्वी की सबसे धनी पहाड़ी’ कहा जाता है— बूटे पहाड़ी

● विश्व में सबसे पहले नाइट्रेट की प्राप्ति कहाँ से हुई— चिली के पठार से

● विश्व के कौन-से खनिज को ‘जुड़वाँ खनिज’ कहा जाता है— जस्ता व सीमा

● खनिज पदार्थों की दृष्टि से भारत का कौन-सा क्षेत्र समृद्ध है— छोटा नागपुर का पठार

● सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है— कैलिफोर्निया में

● निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन-सा है— कनाडा

● विश्व में किस देश के पास यूरेनियम का विशाल भंडार है— कनाडा

● किस खनिज को धात्विक खनिज कहा जाता है— सोना

● किस खनिज को आण्विक खनिज के नाम से जाना जाता है— मॉलिब्डेनम

● कारपेंटोरिया की खाड़ी के पूर्व में स्थित वाइपा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— बॉक्साइट

● हीरे के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है— अफ्रीका

● किस खनिज को प्लंबगों के नाम से जाना जाता है— ग्रेफाइट

● किंबरले किसके लिए प्रसिद्ध है— हीरा खनन के लिए

● किस देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है— कनाडा को

● बोलीविया के पठार से किस धातु का सबसे अधिक खनन किया जाता है— टिन का

● भारत में प्रथम रुपये का सिक्का – 1542 में शेरशाह सूरी द्वारा ढलवाया गया

● भारत में प्रथम छापाखाना (प्रिंटिंग प्रेस) – 1556 मे

● गोवा में एक पुर्तगाली द्वारा शुरू किया गया

● भारत में प्रथम जनगणना – 1872 में

● भारत में प्रथम अंग्रेजी समाचार पत्र – बंगाल गज़ट
(1790 में जेम्स आगस्तुस द्वारा कलकत्ता से प्रकाशित)

● भारत में प्रथम डाक टिकट – 1852 में कराँची में जारी किया गया

● भारत में टेलीग्राफ लाइन – 1854 में कलकत्ता से

● आगरा तक शुरू हुआ जो 1280 कि.मी. लंबा था और जिसे 1857 में लाहौर तक बढ़ाया गया

● भारत में प्रथम रेल्वे लाइन – बंबई से थाने (16 अप्रैल 1853 को शुरू)

● भारत में हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट – शिवसमुद्रम ( 1902 में कावेरी नदी पर)

● भारत में प्रथम सिनेमाघर – कलकत्ता में बना (1907 में जे.एफ. मदन के द्वारा बनवाया गया)

● भारत का प्रथम फिल्म – राजा हरिश्चन्द्र (दादा साहेब

● फाल्के ने बनाया जो 1913 में प्रदर्शित हुआ)

● भारत का प्रथम सवाक् फिल्म – आलमआरा (निर्देशक अर्देशिर ईरानी, 1931 में प्रदर्शित)

● भारत का प्रथम स्वदेशी रंगीन फिल्म – किसान कन्या (1937 में प्रदर्शित)

● भारत का प्रथम संविधान संशोधन – 1950 में

● भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना – 1951

● भारत का प्रथम आम चुनाव – 1952 में

● भारत का प्रथम कृत्रिम उपग्रह – आर्यभट्ट (19 अप्रैल 1975)

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.