EVS Top 20 questions

Q.1- निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम परिस्थितिकी तंत्र है-

(A) धान का खेत
(B) वन
(C) घास का मैदान
(D) झील

Ans- धान का खेत ☑

Q.2- इकोलॉजी (पारिस्थितिकी) शब्द देने वाले थे-

(A) ई.हैकल
(B) मिश्रा
(C) ओम्
(D) रीटर

Ans- ई.हैकल ☑

Q.3- निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र के विषय में सही नहीं है-

(A) यह अजैविक एवं जैविक दोनों संघटकों से युक्त होता है
(B) इसकी अपनी स्वयं की उत्पादकता होती है
(C) यह एक बंद तंत्र होता है
(D) यह प्राकृतिक संसाधन तंत्र होता है

Ans- यह एक बंद तंत्र होता है ☑

Q.4- परिस्थितिकी तंत्र में किसका चक्रण नहीं होता है-

(A) कार्बनिक पदार्थों का
(B) अकार्बनिक पदार्थों का
(C) जल का
(D) ऊर्जा का

Ans- ऊर्जा का ☑

Q.5- "परिस्थितिकी स्थाई मितव्ययिता है" यह किस आंदोलन का नारा है-

(A) एपिको आंदोलन
(B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
(C) चिपको आंदोलन
(D) उक्त में से किसी का नहीं

Ans- चिपको आंदोलन ☑

Q.6- पारिस्थितिकीय तंत्र में एक टिकाऊ जैव समूह कहलाता है-

(A) संक्रमण (ईकोटोन)
(B) अनुक्रम (सक्सेशन)
(C) चरम अवस्था (क्लाइमैक्स)
(D) क्रमकी (सीरल)

Ans- संक्रमण (ईकोटोन) ☑

Q.7- प्रकाश-संश्लेषण सम्पादित होता है-

(A) सभी पौधों द्वारा
(B) सभी जंतुओं एवं पौधों द्वारा
(C) सभी हरे पौधों द्वारा
(D) वायरसों द्वारा

Ans- सभी हरे पौधों द्वारा ☑

Q.8- पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना का श्रेय दिया जाता है-

(A) ए.एच.स्ट्रैहलर को
(B) ए.जी.टाॅऺसले को
(C) सी.सी.पार्क को
(D) एफ.आर. फोकबर्ग को

Ans- ए.जी.टाॅऺसले को ☑

Q.9- पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है-

(A) गाय
(B) मोर
(C) बाघ
(D) हरे पौधे

Ans- हरे पौधे ☑

Q.10- पादप वृद्धि के लिए सबसे उपयुक्त है-

(A) बालू
(B) दोमट मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) बजरी

Ans- दोमट मिट्टी ☑

Q.11- पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते हैं-

(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Ans- कार्बन डाइऑक्साइड ☑

Q.12- पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है-

(A) किण्वन की उत्सर्जित ऊष्मा
(B) वनस्पति में संरक्षित शर्करा
(C) सौर ऊर्जा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- सौर ऊर्जा ☑

Q.13- सर्वाधिक स्थाई पारिस्थितिकी तंत्र निम्नांकित में से कौन है-

(A) मरुस्थल
(B) पर्वत
(C) महासागर
(D) वन

Ans- महासागर ☑

Q.14- एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं-

(A) जीवजात
(B) परिस्थितिकीय  पदछाप
(C) जीवोम
(D) निकेत

Ans- परिस्थितिकीय  पदछाप ☑


Q.15- टैगा वन विशिष्टता है-

(A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र की
(B) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की
(C) उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की
(D) समशीतोष्ण क्षेत्र की

Ans- उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की ☑

Q.16- निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिकी तंत्र के संबंध में सही नहीं है-

(A) परिस्थितिकी तंत्र किसी निश्चित स्थान-समय इकाई के समस्त जीवो तथा भौतिक पर्यावरण का प्रतिनिधित्व करता है
(B) यह एक कार्यशील इकाई है
(C) इसकी अपनी उत्पादकता होती है
(D) यह एक बंद तंत्र होता है

Ans- यह एक बंद तंत्र होता है ☑

Q.17- परिस्थितिकी निशे आला की संकल्पना को प्रतिपादित किया था-

(A) ग्रीनेल ने
(B) डार्विन ने
(C) ई.पी.ओडम ने
(D) सी.सी.पार्क ने

Ans- ग्रीनेल ने ☑

Q.18- परितंत्र में मानव है-

(A) सर्वाहारी
(B) मांसाहारी
(C) शाकाहारी
(D) अपघटक

Ans- सर्वाहारी ☑

Q.19- एक परितंत्र में कौन से दो घटक होते हैं -

(A) पादप एवं प्राणी
(B) जीवीय तथा अजीवीय
(C) मछली एवं मेंढक
(D) मेंढक एवं शेर

Ans- जीवीय तथा अजीवीय ☑

Q. 20- परिस्थितिकी निकाय के रूप में आर्द्र भूमि (बरसाती जमीन) निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी है-

(A) पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु
(B) पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु
(C) तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु
(D) उपर्युक्त सभी हेतु

Ans- उपर्युक्त सभी हेतु ☑

🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰🌰

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.