उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 2020 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

High School & Intermediate exam date sheet Session ~ 2019-20

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020 में होने वाली हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा 2020 में 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल कक्षा 10 की परीक्षा 12 दिन में समाप्त हो जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी

हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्दी ही जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल यहां देखें और यहीं से पीडीएफ फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये है कक्षा 10 की समय सारिणी

18 फरवरी 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 - हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी

19 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 - पाली, अरबी, फारसी

19 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 संगीत गायन

20 फरवरी 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 गृह विज्ञान ( केवल बालिकाओं के लिए )

22 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 अंग्रेजी

24 फरवरी 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली,

24 फरवरी 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 संगीत वादन

25 फरवरी 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 गणित

26 फरवरी 2020 बुधवार 8:00 – 11:15 सिलाई

26 फरवरी 2020 बुधवार 2:00 – 5:15 वाणिज्य

27 फरवरी 2020 गुरूवार 8:00 – 11:15 सामाजिक विज्ञान

27 फरवरी 2020 गुरूवार 2:00 – 5:15 कृषि

28 फरवरी 2020 शुक्रवार 8:00 – 11:15 संस्कृत

29 फरवरी 2020 शनिवार 8:00 – 11:15 विज्ञान

2 मार्च 2020 सोमवार 8:00 – 11:15 चित्रकला, रंजनकला

2 मार्च 2020 सोमवार 2:00 – 5:15 कम्प्यूटर

3 मार्च 2020 मंगलवार 8:00 – 11:15 मानव विज्ञान

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी की गई इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारिणी ।।


0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.