🔰 भारत के विज्ञान फिल्म समारोह (SCI-FFI 2020) के 5 वें संस्करण की शुरुआत गोवा की राजधानी पणजी में हो गई है. फेस्टिवल का उद्देश्य प्रदर्शनियों, मास्टरक्लास, कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों की सहायता से युवाओं के बीच विज्ञान के ज्ञान को स्थापित करना है.टारगेट अड्डा चैनल से जुड़े । जिन फिल्मों का चयन इवेंट में किया गया है, वे हैं- 'मिशन मंगल', 'अंतरिक्षम 9000 केएमपीएच', 'एवरेस्ट', 'एओमोरी', 'टर्मिनेटर: डार्क फेट', 'जियोस्टॉर्म' और 'वाइरस'.
💖 सौर लैंप बनाने के बारे में प्रशिक्षण पर IIT बॉम्बे द्वारा 'मिलियन सोल' नामक एक विशेष कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी. कार्यशाला का उद्देश्य पिछड़े समुदायों के लोगों को सशक्त बनाना है. कार्यशाला में प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा के स्वास्थ्य, शैक्षिक और पर्यावरणीय लाभों के बारे में पढ़ाने का लक्ष्य रखा जाएगा.
🔰 गोवा के मुख्यमंत्री: प्रमोद सावंत; गोवा के राज्यपाल: सत्य पाल मलिक.
★★★★★★★★★★★★★★★★★★
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.