1. हमेशा टेलीविजन देखना
2. आप अकेलापन अनुभव करते हैं, सिर्फ इसीलिए किसी रिश्ते में रहना।
3. बिन मांगे दूसरों की समस्याएं सुलझाते रहना।
4. सभी के साथ बहस करके खुद को बेहतर बताने की कोशिश करना
5. निरंतर इस बात के लिए शिकायत करते रहना जो आप भूतकाल में बदल सकते थे।
6. लगातार कोई ऐसा काम करते रहना जो आपके माता पिता चाहते हैं, लेकिन आप उसे बिल्कुल भी खुश नहीं है।
7. किसी ऐसे इंसान से प्यार की उम्मीद करते रहना जो वास्तव में आपसे बिल्कुल प्यार नहीं करता।
ये बातें जिंदगी में जितनी जल्दी समझ जाएंगे उतना ही बेहतर है
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
══════════════════════
0 comments:
Post a Comment