गणतंत्र दिवस में इस बार शामिल की जायेगी स्टार्टअप इंडिया और नौसेना की झांकी ।।

❇️उद्योग व आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( #DPIIT) इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘स्टार्टअप इंडिया’ की झांकी प्रस्तुत करेगा, यह झांकी ‘रीच फॉर द स्काई’ की थीम पर आधारित होगी।

🔰मुख्य बिंदु✅

❇️इस झांकी में एक स्टार्टअप के जीवन चरण के विभिन्न चरणों को दिखाया जाएगा । इस झांकी में रचनात्मकता, आर्थिक विकास तथा रोज़गार सृजन को प्रदर्शित किया जाएगा। इस झांकी में स्टार्टअप इंडिया योजना के विस्तार को दर्शाने के लिए भारत का मानचित्र भी दिखाया जाएगा।

❇️DPIIT के अनुसार देश भर में लगभग 26,000 स्टार्टअप्स हैं। वर्तमान में भारतीय स्टार्टअप्स वैश्विक निवेश को बड़ी मात्रा में आकर्षित कर रहे हैं। इन स्टार्टअप्स से 2,91,000 से अधिक नौकरियों का सृजन हो चुका है।

🔰भारतीय नौसेना✅

❇️इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना की झांकी को भी दिखाया जाएगा, इस झांकी को ‘Indian Navy-Silent, Strong and Swift’ के थीम के अंतर्गत तैयार किया जाएगा। इस झांकी में नौसेना की कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी, हारपून मिसाइल और मिग-29 लड़ाकू विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.