Important GK Question about Volcano GK in Hindi

१.डाइक क्‍या है – ज्‍वालामुखी निर्मित आन्‍तरिक स्‍थलाकृति
२.काल्‍डेरा संबंधित है – ज्‍वालामुखी से
३.वह कौन सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्‍वालामुखी नहीं है – ऑस्‍ट्रेलिया
४.अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है – प्रशान्‍त परिमेखला
५.लैकोलिथ सम्‍बन्धित है – ज्‍वालामुखी से
६.‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्‍पत्ति कब होती है – ज्‍वालामुखी उद्गार के समय
७.ज्‍वालामुखी में जलवाष्‍प के अलावा मुख्‍य गैसें होती हैं – कार्बन डाइआक्‍साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
८.विश्‍व के अधिकांश सक्रिय ज्‍वालामुखी पाए जाते हैं – नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में
९.प्रशान्‍त महासागर चारों तरफ स्‍थित ज्‍वालामुखी की पेटी को क्‍या कहा जाता है – अग्नि श्रृंखला
१०.लम्‍बे समय तक शान्‍त रहने के पश्‍चात् विस्‍फोट होने वाला ज्‍वालामुखी क्‍या कहलाता है – सुसुप्‍त ज्‍वालामुखी
११.किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्‍व’ कहा जाता है – ज्‍वालामुखी
१२.किस ज्‍वालामुखी में अकसर उद्गार होती है – जाग्रत ज्‍वालामुखी
१३.क्रेटर तथा काल्‍डोरा स्‍थालाकृतियाँ किससे सम्‍बन्धित हैं – ज्‍वालामुखी क्रिया
१४.‘कोटोपैक्‍सी’ कहाँ स्थित है – इक्‍वाडोर Volcano GK
१५.ज्‍वालामुखी की सक्रियता अधिक पायी जाती है – जापान में
१६.संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्‍वालामुखी है – किलायू
१७.ज्‍वालाखण्‍डाश्‍मी (Pyroclastics) क्‍या होता है – तप्‍त शैल के टुकडे और लावा
१८.पेले के बाल ( Pale’s hair) का सम्‍बन्‍ध किस प्रकार के ज्‍वालामुखी से है – हवाई तुल्‍य
१९.क्रेटर (ज्‍वालामुखी छिद्र) मुख्‍यत: किस आकृति के होते हैं – शंक्‍वाकार
२०.कौन-सी गैस ज्‍वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है – ऑक्‍सीजन
२१.विश्‍व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्‍वालामुखी कौन-सा है – कोटोपैक्‍सी
२२.पृथ्‍वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है – मैग्‍मा
२३.विश्‍व का सबसे उुँचा ज्‍वालामुखी पर्वत कोटोपैक्‍सी कहाँ स्थित है – इक्‍वेडोर
२४.स्‍ट्राम्‍बोली (Strambili) किस प्रकार का ज्‍वालामुखी है – जाग्रत
२५.मृत ज्‍वालामुखी किलिमंजारों किस देश में स्थित है – तंजानिया
२६.फ्यूजीयामा किस देश का ज्‍वालामुखी पर्वत है – जापान
२७.किस ज्‍वालामुखी को भूमध्‍य सागर का प्रकाश स्‍तम्‍भ (Light House of the Mediteraanean sea) कहा जाता है – स्‍ट्राम्‍बोली
२८.फौसा मैग्‍ना है एक – ज्‍वालामुखी
२९.एयर बस ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है – अंटार्कटिका महाद्वीप
३०.माउण्‍ट एटना ज्‍वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है – सिसली
३१.विसुवियस ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इटली
३२.मौनालोआ उदाहरण है – प्रसुप्‍त ज्‍वालामुखी Volcano GK
३३.विश्‍व में अनुमानत: कितने सक्रिय ज्‍वालामुखी पाए जाते हैं – 50
३४.ज्‍वालामुखी उद्गार से निस्‍सृत पदार्थ कौन-से है – लावा, पायरोक्‍लास्टिक पदार्थ
३५.स्‍ट्राम्‍बोली तथा एटना ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इटली
३६.लाकी ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – आइसलैंड
३७.देमवेन्‍द ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – ईरान
३८.अलतुर्ग ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – जार्जिया
३९.अराशत ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – आर्मेनिया
४०.मा. रेनियर ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – अमेरिका
४१.माउंट रेजल ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – कनाडा
४२.कटमई ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – अलास्‍का
४३.कोटोपैक्‍सी ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इक्‍वेडोर
४४.फ्यूजीयामा ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – जापान
४५.क्राकाटोआ ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – इंडोनेशिया
४६.सेंट हेलेना ज्‍वालामुखी कहाँ स्थित है – अटलांटिक महासागर
४७.किलिमंजारो ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – तंजानिया
४८.मेरू ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है – केन्‍या
४९.धंसाव या अन्‍य कारण से हुआ ज्‍वालामुखी का अत्‍यधिक विस्‍तार क्‍या कहलाता है – काल्‍डेरा
५०.उद्गार के आधार पर ज्‍वालामुखियों का वर्गीकरण 1908 में किसने किया – लैक्रोई
५१.निष्‍काषित पदार्थ की भिन्‍नता के आधार पर ज्‍वालामुखियों का वर्गीकरण 1944 में किसने किया – कॉटन ५२.लिपारी द्वीप के स्‍ट्राम्‍बोली एवं इटली के एटना ज्‍वालामुखी किस प्रकार के है– सक्रिय व जाग्रत ज्‍वालामुखी
५३.कोलम्बिया (दक्षिण अमेरिका) में नेवादो डेल रूईज ज्‍वालामुखी कितने वर्ष तक शांत रहने पर फिर सक्रिय हुआ – 390
५४.नवम्‍बर 1985 में नेवादो डेल रूईज ज्‍वालामुखी के सक्रिय होने पर कौन-सा नगर नष्‍ट हो गया था – आरमेरो
५५.बेसाल्‍ट प्रवाह के अलावा सबसे विशाल ज्‍वालामुखी कौन-सा है – शील्‍ड ज्‍वालामुखी
५६.शील्‍ड ज्‍वालामुखी कहाँ के उदाहरण है – हवाई द्वीप
५७.किस ज्‍वालामुखी में बेसाल्‍ट की अपेक्षा अधिक ठंडे व श्‍यान लावा उद्गार होते हैं – मिश्रित ज्‍वालामुखी
५८.सर्वाधिक विस्‍फोटक ज्‍वालामुखी कौन-से है – ज्‍वालामुखी कुंड
५९.बेसाल्‍ट प्रवाह क्षेत्र का हिस्‍सा कौन-सा है – दक्‍कन ट्रैप

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.