America ने यमन में अलकायदा नेता कासिम अल रिमी को मार गिराया: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 06 फरवरी 2020 को पुष्टि की है कि यमन में आतंकवाद रोधी एक बड़े अभियान के तहत अमेरिकी बलों ने अल-कायदा के संस्थापक एवं नेता कासिम अल रिमी को मार गिराया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल-कायदा ने कासिम अल रिमी को अरब देशों में आतंक की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी. उसे आतंकी सरगना अयमान-अल जवाहिरी के बाद अलकायदा में दूसरे स्थान पर माना जाता था.

हालांकि, डोनाल्ड ट्रम्प ने कासिम अल-रिमी की मौत की पुष्टि की, उन्होंने यह नहीं बताया कि अमेरिकी ऑपरेशन कब किया गया था और न ही उन्होंने इस बारे में कोई विवरण प्रकट किया कि यह कैसे किया गया था.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कासिम अल रिमी को ढेर किए जाने के बाद कहा कि अब अमेरिका और उसके सहयोगी देश पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर पाएंगे.

अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी के सहयोगी कासिम अल रिमी को साल 2015 में अमेरिका के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने कासिम अल रिमी की सूचना देने वाले को एक करोड़ डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

कासिम अल रिमी के बारे में

कासिम अल रिमी अल-कायदा के अरब प्रायद्वीप ईकाई (AQAP) का संस्थापक था. वे अल-कायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी का करीबी था. कासिम अल रिमी अरब प्रायद्वीप में आतंकी संगठन अल कायदा को चला रहा था. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, कासिम अल रिमी ने यमन में नागरिकों के खिलाफ कई अपराध किए थे तथा अमेरिका सेना पर भी कई हमले किए थे.

यह भी पढ़ें:मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, इन पांच पुरातात्विक स्थलों को विकसित करेगी सरकार

कासिम सोलेमानी की मौत   

इससे पहले जनवरी 2020 की शुरुआत में बगदाद में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एलीट कड्स फोर्स के प्रमुख कासिम सोलेमानी की मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच काफी लंबे समय तक तनाव चल रहा था.

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.