१. अनुस्वार का क्या अर्थ है?
(a) स्वर के बाद (b) स्वर से पहले (c) स्वर के बीच में (d) इनमें से कोई नहीं
(Ans : a)
(Ans : a)
२. 'अनेनैव' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?
(a) अनेन + ऐव (b) अनेन + नैव (c) अनेन + एव (d) अन + एनैव
(Ans: c)
(Ans: c)
३. 'देवाय नम:' यहां पर 'देवता' शब्द में कौन सी विभक्ति है?
(a) तृतीया (b) चतुर्थी (c) पंचमी (d) द्वितीया
(Ans: b)
(Ans: b)
४. 3 (तीन) संख्या का नपुंसकलिङ्ग में शब्द क्या है?
(a) त्रि (b) त्रय: (c) तिस्त्र: (d) चतुर्
(Ans: b
(Ans: b
५. 'चौथा' शब्द का स्त्रीलिङ्ग में क्रमवाची रूप क्या है?
(a) चतुर्थम् (b) चतुर्था (c) चतुर्थ: (d) चतुर्थी
(Ans: d)
(Ans: d)
६. 'सरित:' शब्द में कौन-सी विभक्ति कौन-सा वचन है?
(a) प्रथमा, एकवचन (b) षष्ठी, एकवचन (c) पंचमी, षष्ठी, एकवचन (d) चतुर्थी एकवचन
(Ans: c)
(Ans: c)
७.किसी एक संज्ञा शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं?
(a) पन्द्रह (b) चौबीस (c) इक्कीस (d) अठारह
(Ans: b)
(Ans: b)
८. 'पास्यति' क्रियापद में कौन सी धातु है?
(a) पत् (b) पच् (c) पिब् (d) पा
(Ans: d)
(Ans: d)
९. (वि : भज् + ल्यप्) क्या रूप बनता है?
(a) विभाज्य (b) विभज्या (c) विभज्य (d) विभाज्या
(Ans: c)
(Ans: c)
१०. 'बन्धु + त्व' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) बन्धुत्व (b) बन्धुता (c) इनमें से कोई नहीं (d) बन्धुत्वम्
(Ans: d)
(Ans: d)
११. 'साधु + ङीष्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?
(a) साधुवी (b) साधवि (c) सध्वी (d) साध्वी
(Ans: d)
(Ans: d)
0 comments:
Post a Comment