Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

चिंदू यक्षगानम् ।।


❇️  तेलंगाना (Telangana)  में प्रचलित चिंदू यक्षगानम् (Chindu Yakshaganam) एक प्राचीन लोकनाट्य है।

❇️  मुख्य बिंदु:-

👉यह प्राचीन कला दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में विकसित हुई।  यह कर्नाटक के यक्षगान से मिलती- जुलती है।

👉यह लोकनाट्य कला नृत्य, संगीत, संवाद, पोशाक, मेकअप और मंच तकनीकों को आपस में एक साथ संकलित करती है।

👉तेलुगू भाषा में 'चिंदू' शब्द का अर्थ 'कूदना' है। यक्षगान को प्रस्तुत करने वाला प्रस्तुति के दौरान बीच-बीच में छलांग लगाता एवं कूदता है, इसी वजह से इसे चिंदू यक्षगानम् कहा जाता है।

👉 माना जाता है कि ‘चिंदू’ शब्द यक्षगान कलाकारों की जाति चिंदू मडिगा (Chindu  Madiga) से आया है, जो मडिगा (Madiga) अनुसूचित जाति की एक उप-जाति है।

👉चिंदू यक्षगानम् को  ‘चिंदू भागवतम्’  भी कहा जाता है क्योंकि इसमें वर्णित अधिकांश कहानियाँ  ’भागवतम्’ (Bhagavatam) से संबंधित हैं।

👉 •भागवतम् का संबंध भागवत पुराण से है जो भगवान विष्णु के उपासकों के इतिहास पर आधारित है

0 comments: