PM Modi Announces Janta Curfew

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 22 मार्च 2020 (समय सुबह 7:00am to 9:00pm) जानता कर्फ्यू का आयोजन करने का प्रावधान रखा है।
यह प्रोग्राम जानता द्वारा जनता के लिए कर्फ्यू का आयोजन है
जानता और आप सभी से निवेदन है कि इस रविवार को घर से बाहर ना निकले और संकट के इस समय में अपना पूरा योगदान सरकार के साथ दे,,
जरूरी सामान का अन्यथ ही भंडारण ना करें ।।
भीड़ से बचें।।
बाजार ना जाएं।।
अपने को आइसोलेशन में रखें।।

: मुझे देशवासियों से कुछ सप्ताह चाइए - मोदी जी
: संकल्प और संयम कोरोना से बचाव है- मोदी जी
: हर देशवासी का जागरूक रहना जरूरी - मोदी जी
: सरकार के निर्देशों का पालन करें - मोदी जी
: संक्रमण से बचने के लिए बाजार और भीड़भाड़ से बचे - मोदी जी
: सीनियर सिटीजन (60 से ऊपर वाले) घर से बाहर ना निकले - मोदी जी
: समाज और समारोह से दूर रहें - मोदी जी
: मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू - मोदी जी
: जनता कर्फ्यू का रविवार सुबह से पालन करें- मोदी जी
: दिन रात डॉक्टर नर्स लगे हुए है - मोदी जी
: रविवार शाम 5 बजे सायरन की आवाज बजेगी- मोदी जी
: 10 साथियों को जनता कर्फ्यू के बारे में बताएं- मोदी जी
: रविवार को लोग अपने घर में ही रहें - मोदी जी
: कोरोना का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव - मोदी जी
: समान इकट्ठा करने की हौढ़ ना करें - मोदी जी
: खाने के समान की कमी नहीं होगी - मोदी जी
: दूध खाने की चीजों की कोई कमी नहीं हैं- मोदी जी

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.