अजब गजब रोचक तथ्य बताऊंगा…

1. 1903 में जब व्यापार का पहला साल था, तो Gillette कंपनी के सिर्फ 168 ब्लेड बिके थे. जबकि आज ये सबसे बड़ी ब्लेड कंपनी है.

2. दुनिया में केवल 2043 अरबपति है और 1 करोड़ 65 लाख लखपति है. (रिपोर्ट 2017, मुद्रा डॉलर में)

3. आज तक के सभी फोटो के 10%, पिछले 12 महीने में खींचे गए है.

4. दुनिया की सभी बैटरियों में इतनी बिजली है कि 10 मिनट तक दुनिया चल जाए.

5. दुनिया में अकेले कोकिन (एक ड्रग्स) की इतनी बिक्री है कि जितनी माइक्रोसाॅफ्ट, मैक्डोनाल्ड और कैल्लोग्ग (अमेरिकी फूड कंपनी) तीनों की मिलाकर भी नही है.

6. यदि तुम साल के $21,000 (14 लाख रूपए) कमाते हो तो इसका मतलब धरती के 4% अमीर लोगो में से हो.

7. एक मोबाइल फोन बनाने की तकनीक 2,50,000 अलग-अलग पेंटेंट पर निर्भर करती है.

8. ब्लू व्हेल अपने मुँह में इतना पानी ले सकती है जितना उसके पूरे शरीर में वजन है.

9. 2520 ऐसा सबसे छोटा नंबर है जो 1 से 10 तक सभी नंबरों से भाग होता है.

10. कुल जनसंख्या का हिसाब देखा जाए, तो लेखक और कलाकार के आत्महत्या करने के चांस 18 गुना ज्यादा है.

11. CIA (अमेरिका खुफ़िया एजेंसी) हर रोज लगभग 50 लाख ट्वीट पढ़ती है.

12. बाकियों की तुलना में हमारी पहली ऊंगली सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती है.

13. यदि आपको किसी का ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है तो उसे मेल बाॅक्स में डाल दें. डाकखाने वाले अपने आप उसे सही पते पर पहुंचा देंगे. 

14. हमारी एक आइब्रो (सेली) में लगभग 550 बाल होते है.

15. 56% टाइपिंग उल्टे हाथ से पूरी की जाती है.

16. दुनिया के 80% millionare (65 लाख रूपए से ऊपर वाले) second-hand गाड़ी चलाते है.

17. शरीर के किसी और हिस्से की बजाय जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है.

18. आपकी आंखे हर समय आपकी नाक को देखती रहती है लेकिन दिमाग उसे इग्नोर कर देता है.

19. Doorbell (बाहर दरवाजें पर लगी घंटी) का अविष्कार सन् 1831 में किया गया था.

20. जो पानी हम पी रहे है वह 3 अरब साल पुराना है.

21. जिसने रूबिक क्यूब बनाया था उसने शुरू का एक महीना उसे हल करने में लगाया था. उसके बाद दुनिया को बताया.

22. दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले इंगलैंड, कनाडा और इटली के छोटे बच्चे सबसे ज्यादा रोते है.

23. अमेरिका में करीब हर आदमी के पास 2 credit cards है.

24. दुनिया का 95% डाटा कागज पर लिखा हुआ है और उसमें से ज्यादातर दोबारा कभी नही देखा गया.

25. अब दुनिया में इतना भोजन तो पैदा होने लगा है कि एक भी आदमी भूखा न रहें. लेकिन ऐसा संभव नही हो रहा.

26. दुनिया में एक भी इंसान ऐसा नही बचा हुआ है जिसका जन्म 1800 से 1899 के बीच में हुआ हो. आखिरी महिला बची हुई थी वह भी 15 april को चली गई. अब धरती पर सभी 1900s (1900 के बाद) वाले रह गए है.

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.