1. 13 अप्रैल सन् 1919 को पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में जब जनरल डायर ने कई मासूम लोगों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई थी। इसे ही जलियांवाला बाग हत्याकांड माना जाता है।
2. जलियांवाला बाग की दीवारों पर अभी भी कई गोलियों के निशान मौजूद है।
3. जलियांवाला बाग कांड को अमृतसर कांड के नाम से भी जाना जाता है।
4. यह कांड रौलेट एक्ट का विरोध करने के कारण हुआ था। इस एक्ट के तहत अंग्रेज सरकार अपने विरोधियों को बिना कोई वारंट के गिरफ्तार कर सकती थी।
5. इस कांड के समय शहर में कर्फ्यू भी लगा था जिससे अस्पताल भी बंद थे।
6. जलियांवाला बाग कभी जलली नामक आदमी की संपत्ति थी।
7. जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय लगभग 5000 लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठे थे।
8. जलियांवाला बाग में 90 ब्रिटिश सैनिको नें हजारों गोलियां चलाई थी।
9. जब जलियांवाला बाग में गोलियां बरस रही थी सब लोग गोलियों से बचने के लिए वहां मौजूद एकमात्र कुएं में कूदने लगे थे।
10. उस एकमात्र कुएं में 120 लाशें पाई गई थी।
11. पंडित मदन मोहन मालवीय के अनुसार इस कांड में कम से कम 1300 लोग मारे गए थे। स्वामी श्रद्धानंद के अनुसार मरने वालों की संख्या 1500 से अधिक थी जबकि अमृतसर के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉक्टर स्मिथ के अनुसार मरने वालों की संख्या 1800 से अधिक थी। अब सच क्या है कोई नहीं जानता।
12. जलियांवाला बाग हत्याकांड में 41 नाबालिग लड़के और एक 6- सप्ताह का बच्चा भी मारा गया था।
13. कई विशेषज्ञ की माने तो जलियांवाला बाग कांड की वजह से ही हमें आजादी मिल पाई है।
14. क्योंकि इस कांड ने ही हिंदुस्तानियों में अंग्रेजो के खिलाफ बदले की आग बढ़ाई थी।
15. माना जाता है कि इस कांड के बाद ही भगत सिंह जैसे तमाम युवाओं को देश के लिए लड़ाई में नया जुनून भरने की प्रेरणा मिली थी।
16. इस कांड से पहले अमृतसर में मार्शल लॉ लगाया गया था जिससे लोग बेखबर थे।
17. जनरल डायर के आदेश पर जलियांवाला बाग में करीब 10 मिनट तक गोलियां चली थी।
18. जलियांवाला बाग में लगभग सभी गोलियां दरवाजों की तरफ चली थी ताकि कोई जिंदा बाहर न जा पाए।
19. जलियांवाला बाग हत्याकांड बैसाखी जैसे शुभ दिन पर हुआ था।
20. जलियांवाला बाग हत्याकांड में करीब 1000 लोगों की हत्या हुई थी। जबकि 2000 से भी ज्यादा मासूम घायल हुए थे।
21. ब्रिटिश राज के अभिलेख इस घटना में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात स्वीकार करते हैं।
22. सन् 1997 में महारानी एलिजाबेथ ने जलियांवाला बाग कांड के स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी।
23. सन् 2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन भी इस स्मारक पर आए थे और विजिटर्स बुक में उन्होंने लिखा कि " ब्रिटिश इतिहास की यह एक शर्मनाक घटना थी।"
24.एक साधारण सा बाग जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल सन् 1919 को बना। इसी दिन जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने कई मासूम लोगों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई थी।
25.जब जलियांवाला बाग में गोलियां बरस रही थी सब लोग गोलियों से बचने के लिए वहां मौजूद कुएं में कूदने लगे थे।
26.जलियांवाला बाग कभी जलली नामक आदमी की संपत्ति थी।
27.जलियांवाला बाग हत्याकांड में एक 6- सप्ताह का बच्चा भी मारा गया था।
28.जलियांवाला बाग कांड एक ऐसा कांड था जिसकी वजह से ही हमें आजादी मिल पाई है।
29.बैसाखी जैसे शुभ दिन पर जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था।
30.जलियांवाला बाग हत्याकांड में लगभग 10 मिनट तक गोलियां चली थी।
31.स्मारक में लौ के रूप में एक मीनार बनाई गई है जहाँ शहीदों के नाम अंकित हैं। यह डिज़ाइनअमेरिकी वास्तुकार बेंजामिन पोल्क ने बनाई थी।
32.जलियांवाला बाग अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास केवल 1.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
33.जलियांवाला बाग में चलने वाली गोलियों के निशान आज भी दीवारों पर देखे जा सकते हैं।
34.जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने अपने उच्च अधिकारियों को यह बयान दिया था कि उन पर भारतीयों की एक फ़ौज ने हमला किया था जिससे बचने के लिए उसको गोलियाँ चलानी पड़ी।
35.स्मारक बनाने हेतु आम जनता से चंदा इकट्ठा करके इस जमीन के मालिकों से करीब 5 लाख 65 हजार रुपए में इसे खरीदा गया था।
36.वह कुआँ भी मौजूद हैं जिसमें लोग गोलीबारी से बचने के लिए कूद गए थे।
jaliya wala bag hatyakand, jallianwala bagh hatyakand, jaliya wala bag, jalian wala bhag, jaliyawala hatyakand, jallianwala bagh hatyakand poster, jallianwala bagh hatyakand kab hua tha, jaliya wala bag hatyakand date, jaliyawala hatyakand image, jallianwala bagh hatyakand photo, जलियांवाला बाग हत्याकांड फोटो, jaliya wala bag hatyakand image, jalian wala bag hatyakand, जलियांवाला बाग हत्याकांड का चित्र, जलियाँवाला बाग जलियांवाला बाग हत्याकांड फोटो, जलियांवाला बाग हत्याकांड श्रद्धांजलि, जलियांवाला बाग हत्याकांड का, real jallianwala bagh hatyakand, jliyawala bag htyakand, jallianwala bagh kand, jallianwala hatyakand, jaliyan wala bag hatyakand, जालियनवाला बाग हत्याकांड,
0 comments:
Post a Comment