इरफान खान (अभिनेता)

* बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया है
* अभिनेता इरफान खान को 28 अप्रैल 2020 को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था इरफान ने 54 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा हो गए
* हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है और उनमें से एक हैं अभिनेता इरफान खान
* इस एक्टर ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर तय किया है
* इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था
* उनके पिता टायर का बिजनेस किया करते थे
* जन्म के वक्त इरफान का नाम साहबजादे इरफान अली खान था
* इरफान उन दिनों एमए की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्हें दिल्ली के 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)' में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने NSD से 1984 में एक्टिंग की शिक्षा ली
* एक्टिंग की पढ़ाई के बाद इरफान खान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' और 'श्रीकांत' जैसे सीरियल में काम किया
* थिएटर और टीवी के धारावाहिकों में जमकर काम करते हुए इरफान को फिल्ममेकर मीरा नायर ने अपनी फिल्म 'सलाम बॉम्बे' में एक कैमियो रोल दिया लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो उनका हिस्सा काट दिया गया था
* साल 1990 में इरफान ने क्रिटिक्स के द्वारा सराही गई फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' में काम किया उसके बाद इरफान ने 'द वॉरियर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए
* इरफान ने पहली बार 2005 की फिल्म 'रोग' में लीड रोल किया
* फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान खान को साल 2004 का 'बेस्ट विलेन' का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला
* इरफान खान ने 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म में भी पुलिस इंस्पेक्टर का अहम किरदार निभाया इस फिल्म को कई पुरस्कारों से नवाजा गया
* उसके बाद इरफान ने 'लंचबॉक्स', 'गुंडे', 'हैदर' 'पीकू' और जुरासिक वर्ल्ड' में भी काम किया
* इरफान खान को 2012 में फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
* 2011 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है
* 2017 में बनी हिंदी मीडियम फिल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया
* इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट 'सुतपा सिकंदर' से विवाह रचाया उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं
* साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं
* इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे
* लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी यही इनकी जीवन की अंतिम फिल्म है
* अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में नाम रोशन करने वाले इरफान ने लगभग 30 साल के करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी योगदान दिया

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.