नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर ‘Ingenuity' का नाम रखने का श्रेय भारतीय मूल की 17 वर्षीय छात्रा वनिजा रूपानी को दिया गया है। उन्होंने नासा की ‘नेम द रोवर’ प्रतियोगिता में अपना निबंध जमा किया। नॉर्थपोर्ट, अल्बामा के हाई स्कूल जूनियर की छात्रा रूपाणी ने अपने निबंध में हेलीकॉप्टर के लिए 'INGENUITY' ’नाम सुझाया है, जिसे नासा द्वारा स्वीकार किया गया है।
नासा ने मार्च 2020 में घोषणा की थी कि मंगल पर जाने वाले उसके अगले रोवर को Perseverance नाम दिया जाएगा। Perseverance और Ingenuity को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाना है, जिसके फरवरी 2021 में मंगल पर पहुँचने की संभावना है। Ingenuity किसी दूसरे ग्रह पर संचालित उड़ान का प्रयास करने वाला पहला विमान होगा।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रशासक: जिम ब्रिडेनस्टाइन.
नासा का मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
0 comments:
Post a Comment