Did You Know ?

जानाति वा ? 🤷‍♂

नमो नमः ही क्यों बोला जाता है ? इसके पीछे क्या व्याकरण है? 

असल में "नमो नमः" मूल रूप से "नमः + नमः" है। संस्कृत व्याकरण के अनुसार आगामी अक्षर  " न " (जो कि वर्ग का 5 वा अक्षर है) होने पर विसर्ग ( : ) "ओ " में परिवर्तित हो जाता है।  तो नमः नमः का अर्थ है, दो बार नमः या दूसरे शब्दो में "बार-बार नमः"।  जहाँ तक नमः का अर्थ है नमस्कार, इस कारण दो बार (नमस्कार, नमस्कार ), इसलिए नमो नम: का समग्र अर्थ है:- आपको  बार-बार  नमस्कार। 🙏🙏

चूंकि हम विसर्ग संधि पढ़ रहे है यह व्याकरण नियमों का बहुत ही अच्छा उदाहरण है 👌

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.