वैश्विक मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में भारत रहा 131वे स्थान पर !

⚫️ Ookla दवारा जारी ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग के मामले में भारत वर्ष 2020 में 12.07mbps डाउनलोड स्पीड के तहत 131वे स्थान पर रहा । 

⚫️ वहीं दूसरी तरफ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत वर्ष 2020 46.47 Mbps डाउनलोड स्पीड के अंतर्गत में 70वें स्थान पर रहा । 

⚫️ चीन वर्ष 2020 में 113.35mbps डाउनलोड स्पीड के अतर्गत दूसरे स्थान पर रहा । जबकि दक्षिण कोरिया ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा । 

★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.