जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा है कि उनका देश 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पिछले महीने प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद अपने पहले संसद सत्र में श्री सुगा ने यह घोषणा की। उन्होंने टिकाऊ अर्थव्यवस्था को देश की विकास रणनीति का मज़बूत स्तम्भ बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हरित अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता खत्म करने को महत्वपूर्ण बताया।
जापान की मौजूदा ऊर्जा योजना के अनुसार देश की ऊर्जा आवश्यकता का 56 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन से पूरा होता है।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.