गुजराती फिल्म के सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने नरेश कनोडिया का आज सुबह अहमदबाद में निधन हो गया। 77 वर्षीय कनोडिया अन्य बीमारियों के साथ ही कोरोना से संक्रमित थे। उन्होंने सौ से अधिक गुजराती फिल्मों में अभिनय किया। वे 2002 से 2007 तक राज्य के करजन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। दो दिन पहले ही नरेश कनोडिया के भाई महेश कनोडिया का भी निधन हो गया था...
गुजराती फिल्म अभिनेता नरेश कनोडिया का आज सुबह अहमदबाद में निधन।।
27 अक्टूबर 2020🇮🇳❄️
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!