🟧 #BPSC_Special
▪️गगा नदी भागीरथी के नाम से उत्तराखंड में स्थित गंगोत्राी हिमनद निकलती है। देवप्रयाग में भागीरथी व अलकनंदा के संगम के बाद इसे गंगा के नाम से जाना जाता है
▪️गगा नदी चौसा (बक्सर) के समीप बिहार में प्रवेश करती है बिहार में इस नदी की लंबाई लगभग 445 किलोमीटर है, और भारत में इसकी कुल लंबाई लगभग 2525 किलोमीटर है
▪️बिहार में गंगा की सहायक नदियाँ निम्नलिखित है
उत्तर की ओर मिलने वाली प्रमुख नदियां – घाघरा ,बागमती, कमला बलान,गंडक , बूढ़ी गंडक, महानंदा
▪️दक्षिण की ओर से मिलने वाली प्रमुख नदियां – सोन, कर्मनाशा , पुनपुन ,घघर , फल्गु, क्यूल
0 comments:
Post a Comment