मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर एम. मोहापात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यह तूफान आज रात और कल सुबह तक तेज होकर गंभीर और बहुत गंभीर तूफान का रूप ले सकता है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि तूफान निवार पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश के साथ समन्वय किया जा रहा है और वहां एनडीआरएफ के दल भी मौजूद हैं।
श्री प्रधान ने बताया कि मौजूदा कोविड स्थिति के मद्देनजर एनडीआरएफ के दलों के पास समुचित किट मौजूद है और कोविड प्रोटोकोल के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जाएंगी।
0 comments:
Post a Comment