Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

तूफान निवार के आज रात तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना।।

मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान निवार इस समय पुदुचेरी के पूर्व-दक्षिण पूर्व दिशा में 370 किलोमीटर दूर केंद्रित है। अगले 12 घंटों में इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने और फिर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़कर कराईकल तथा ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी तटों को पार करने की संभावना है।

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर एम. मोहापात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यह तूफान आज रात और कल सुबह तक तेज होकर गंभीर और बहुत गंभीर तूफान का रूप ले सकता है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि तूफान निवार पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश के साथ समन्वय किया जा रहा है और वहां एनडीआरएफ के दल भी मौजूद हैं।

श्री प्रधान ने बताया कि मौजूदा कोविड स्थिति के मद्देनजर एनडीआरएफ के दलों के पास समुचित किट मौजूद है और कोविड प्रोटोकोल के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जाएंगी।

0 comments: