चीन तिब्बत से निकलने वाली ब्रह्मपुत्र नदी (यारलुंग जांगबो) नदी की निचली धारा पर भारत से लगती सीमा के करीब पहला विशाल बांध बनाने जा रहा है।

✅ यह तिब्बत में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब है। पूर्वोत्तर भारत की जल सुरक्षा पर इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।

📗 महत्व:

✅ चीन में बने दुनिया के सबसे बड़े बांध थ्री जॉर्ज की तुलना में इससे तीन गुना ज्यादा बिजली बनाई जा सकेगी।

📗 यारलुंग जांगबो नदी:

✅ चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में स्थित यह तिब्बत की सबसे लंबी नदी है।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.