Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

पूर्व मध्यकालीन भारत (दक्षिण भारत)

● चालुक्य वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था— पुलिकेशन II

● कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था— तंजौर

● श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने वाला प्रसिद्ध राजा कौन था— राजेंद्र I

● तंजौर में स्थित राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण किसने कराया— राजराजा प्रथम

● किस राष्ट्रकूट शासक ने पहाड़ी काटकर एलौरा के विश्वविख्यात कैलाश नाथ मंदिर का निर्माण कराया— कृष्ण प्रथम ने

● राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था— दंतिदुर्ग

● किस राजवंश ने श्रीलंका व दक्षिण पूर्व एशिया को जीता— चोल वंश

● विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने कराया— चालुक्य

● पल्लवों का एकाश्मीय रथ कौन-सी जगह मिला— महाबलिपुरम्

● होयसल की राजधानी कहाँ थी— द्वारसमुद्र

● यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी— देवगिरि

● किस शासक ने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की— राजराजा प्रथम

● पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी— मदुरै

● ऐहोल का लाढखाँ मंदिर किस देवता का है— सूर्य देवता

● माम्मलपुरम् किसका समानार्थी है— महाबलिपुरम्

● किस वंश के शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी— चोलवंश

● भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है— चिदंबरम्

● राष्ट्रकूटों का पतन किसने किया— तैलप II

● प्रशासन के क्षेत्र में चोल वंश की मुख्य देन क्या थी— सुसंगठित स्थानीय स्वशासन

● तीन मुख वाली ब्रह्मा, विष्णु व महेश की मूर्ति कहाँ स्थित है— ऐलीफैंट गुफा में

● ‘महाभारत’ का ‘भारत वेणता’ के नाम से किसने तमिल भाषा में अनुवाद किया— पेरुंदेवनार ने

पूर्व मध्यकालीन भारत [उत्तर भारत]

● राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है— छठी सदी से बारहवीं सदी तक

● 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था— दाहिर

● सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है— मोहम्मद बिन कासिम

● ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है— दिल्ली का

● ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की— चंद्रबरदई ने

● प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है— माउंट आबू पर

● खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया— चंदेल शासकों ने

● विजय स्तंभ कहाँ स्थित है— चित्तौड़गढ़

● महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये— 17 बार

● महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था— सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

● मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा— 1025-26

● सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था— भीमदेव I

● किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं— हरिकेलि

● रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं— राणा रतन सिंह

● विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की— धर्मपाल

● ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी— जयदेव

● जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे— लक्ष्मण सेन

● किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया— धर्मपाल

● भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया— मुहम्मद बिन कासिम

● जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है— ओड़िशा

● कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे— नरसिंह I

● ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है— कोणार्क में

● ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे— अजय पाल

● किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला— जय सिंह (सिद्धराज)

● चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ— जयचंद और मोहम्मद गौरी

● लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है— भुवनेश्वर में

● लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली— ययाति केसरी ने

East Medieval India 【North India】

● How long is the Rajput period considered - from the sixth century to the twelfth century

● Who was the ruler of Muhammad bin Qasim's invasion of Sindh in 712 AD - Dahir

● Who is first credited for imposing jizya tax- Mohammed bin Qasim

● Whose old name is 'Delhi' - of Delhi

● Who wrote 'Prithvirajas' - Chandrabardai

● Where is the famous Dilwara Jain Temple - Mount Abu

● Who built the temples located in Khajuraho - Chandel rulers

● Where is the Vijay Pillar located - Chittorgarh

● How many times Mahmud Ghaznavi attacked India - 17 times

● What was the famous invasion of Mahmud Ghaznavi - attack on Somnath temple

● When Muhammad Ghaznavi looted the famous Somnath temple in Gujarat - 1025-26

● Who was the ruler of Gujarat at the time of Muhammad Ghaznavi's invasion of Somnath temple - Bhimdev.

● Some excerpts of which drama are written on a mosque named ‘Two and a half day slum’ - Harikeli

● Rani Padmani's name is associated with Khilji's Chittor Vijay. Whose wife was Rani Padmini - Rana Ratan Singh

● Vikramshila University established - Dharmapala

● Who wrote 'Geet Govind' - Jaidev

● Whose assembly was Jayadev decorated - Laxman Sen

● Who built the Sompur Mahavihara - Dharmapala

● Who launched the first Arab invasion of India - Muhammad bin Qasim

● Jagannath temple is in which state - Odisha

● Who was the founder of Surya Dev Temple located in Konark - Narasimha I.

● Where is Black Pagoda located - in Konark

● Who was the founder of ‘Alwar’ - Ajay Pal

● Jain Acharya Hemchandra got patronage in the court of Kia ruler - Jai Singh (Siddharaj)

● Chandwar's war took place between whom - Jaichand and Mohammad Gauri

● Where is the Lingaraja Temple located in Bhubaneswar

● Who laid the foundation of Lingaraja temple - Yayati Kesari

मध्यकालीन भारत : सामान्य ज्ञान 

● खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश
● हवा महल कहाँ स्थित है— जयपुर
● बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है— लखनऊ
● चेतक घोड़ा किससे संबंधित है— राणा प्रताप
● बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है— भास्कर
● सबसे पुराना वाद्य यंत्र कौन-सा है— वीणा
● किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ— अंकोरवाट का मंदिर
● अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
● सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
● सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
● किसे ‘रंगीला’ बादशाह कहा जाता है— मुहम्मद शाह
● भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में
● अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
● नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
● शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%
● ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया— जहाँआरा ने
● किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह
● गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने
● औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ
● शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
● औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
● सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
● जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का वास्तविक नाम क्या था— मेहरुनिशा
● हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761
● नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का
● माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में
● गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
● किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
● सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह
● फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु
● भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
● किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे— अवध के शासक
● ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने

0 comments: