📕बांग्लादेश होगा 51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'फोकस देश'
51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) के लिए बांग्लादेश को ‘Country in Focus’ के रूप में चुना गया है। यह फेस्टिवल 16 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। द कंट्री इन फोकस एक विशेष खंड है जो देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को चिन्हित करता है। 51 वें IFFI में इस खंड में बांग्लादेश की चार फिल्मों को दिखाया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!