GENERAL SCIENCE PREVIOUS YEARS QUESTIONS
1.कच्चा एलुमिनियम पाइराइट के नाम से जाना जाता है2.मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक मेलानिन है
3.पैलाग्रा रोग नियासिन पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है
4.फ्लू विषाणु द्वारा द्वारा होता है
5.आतिशबाजी में लाल रंग स्ट्रांसियम के कारण होता है
6.प्रतिध्वनि का कारण ध्वनि का परावर्तन है
7.दाढ़ी मूछों का निकलना टेस्टोस्ट्रोन्स हार्मोन से संबंधित है
8.विश्व वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है
9.शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर 212 फॉरेनहाइट होगा
10.समुद्री जल से नमक वाष्पीकरण विधि द्वारा तैयार किया जाता है उत्तर
11.मोनोजाइट थोरियम काअयस्क है
12.रेडियो कार्बन डेटिंग से जीवाश्म की आयु का निर्धारण होता है
13.लकवा रोग विटामिन B 7 की कमी के कारण होता है
14.माइका विद्युत का कुचालक है
15.ऊंचाई वाली जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर उबलता है क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
16.तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है
17.शुगर बेबी तरबूज की प्रजाति है
18.सबसे भारी धातु ओसमियम है
19.वर्षा की बूंद गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव है
20.कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण माइट्रोकांड्रिया द्वारा होता है
21.सिगरेट लाइटर में ब्यूटेन गैस का प्रयोग होता है
22.हृदय गति की जांच कार्डियोग्राम यंत्र द्वारा की जाती है
23.सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप सीसा मे परिवर्तित होते हैं
24.मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग सेरीब्रम है
25.नीली स्याही बनाने में फेरस सल्फेट प्रयोग किया जाता है
26.रबर के संश्लेषण में आइसोप्रीन का प्रयोग किया जाता है
27.सोने के आभूषण बनाते समय उसमें तांबा मिलाया जाता है
28.अस्थाई न्यूट्रॉन है
29.लिंफोसाइट रोगाणुओं से रक्षा करती है
30.चमगादड़ अंधेरे में उड़ते है क्योंकि चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते है
31.किडनी का प्रत्यारोपण सर्वप्रथम जोसेफ मोरे ने किया
32.इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति ऑक्सीकरण कहलाती है
33.प्याज एवं लहसुन में गंध पोटेशियम के कारण आती है
34.सूर्य की किरणों का इन्फ्रारेड किरण भाग सोलर कुकर को गर्म करता है
35.अस्थि में ओसीन प्रोटीन पाया जाता है
36.कुकिंग गैस ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है
37.मानव शरीर को 15 ग्राम निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है
38.मांस अंडा एवं दूध मुख्य प्रोटीन के स्त्रोत है
39.रक्त कब्रगाह प्लीहा को कहा जाता है
40.पनीर जैल का उदाहरण है
41.बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाती हैं क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
42.परमाणु द्रव्यमान को AMU मे व्यक्त किया जाता है
43.लार में पाया जाने वाला टायलिन एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है
44.गाय के दूध में कैरोटीन के कारण पीलापन रहता है
45.ढलवां लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है
46. ओजोन गैस चांदी की सतह को काला कर देती है
47. गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार सी बी देसाई नें किया
48. वसा कार्बन टेट्राक्लोराइड में घुलनशील होती हैं
49. HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता T कोशिकाओं को है
50. कैल्शियम खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है
0 comments:
Post a Comment