iDex – Start-up Manthan to Promote Innovation in Defence.

▪️ पृष्ठ भूमि :-

iDex भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा उद्योग को आधुनीकरण में एक नया आयाम देने के लिए शुरू की गई एक पहल है। इसे सरकार द्वारा अप्रैल 2018 में लाँच किया गया था।

• 2021 का iDex स्टार्ट-अप मंथन 5 फरवरी, 2021 को बेंगलुरुमें आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ द्वारा की गई।

▪️ अन्य तथ्य :- 

रक्षा इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज में भाग लेने वाले 1200 से अधिक स्टार्ट-अप चैलेंज और इनोवेशन में से 60 विजेताओं को प्रोटोटाइप बनाने के लिए प्रत्येक को 1.5 करोड रुपये तक का अनुदान दिया गया है।

• यह 3 स्तम्भों पर आधारित है :- सरलीकरण और हेडहोल्डिंग, फडिंग और इसेंटिव्स एंड इन्क्यूबेशन और इण्डस्ट्री एकेडेमिया पार्टनरशिप।

• फंड ऑफ फंड्स स्कीम के तहत् 384 स्टार्ट-अप में 41,000 स्टार्ट-अप, 4.7 लाख नौकरियों और 4500 करोड रुपये के निवेश का एक पारिस्थिकी तंत्र बनाने में स्टार्ट-अप इण्डिया की सफलता की सराहना की है।

• डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग सिस्टम में स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठाये गए जैसे की :- DRDO के पेंटेट और प्रयोगशालाओं को निजी उद्योग के लिए खोलना, आला प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में युवा वैज्ञानिकों के लिए प्रयोगशाला की स्थापना करना इत्यादि।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.