✅ इक्वाडोर के सांगे ज्वालामुखी को 11 मार्च, 2021 को विस्फोट हुआ और इसके आसमान में 8,500 मीटर की ऊंचाई तक राख के बादल फ़ैल गये।
▪️ मुख्य बिंदु:
इस विस्फोट के बाद, चिम्बोराजो की राजधानी रिओम्म्बा में आसमान राख के बादल से ढक गया था, हालांकि यह राजधानी शहर सांगे ज्वालामुखी से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है। पिछले कुछ हफ्तों से सांगे ज्वालामुखी में गतिविधि दर्ज की गयी है। ज्वालामुखी की राख से शहर के आसपास की फसलों और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है।
🌋 सांगे ज्वालामुखी :
सांगे ज्वालामुखी दुनिया भर में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। इक्वाडोर में यह सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, इसमें 1934 का विस्फोट अभी भी जारी है। यह ज्वालामुखी सुदूर दक्षिणी स्ट्रेटोवोल्केनो है जो एंडीज़ के उत्तरी ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित है। यह लगभग 5230 मीटर की ऊंचाई पर है।
▪️ पृष्ठभूमि :
वर्ष 1628 में ऐतिहासिक रूप से इस ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था। उसके बाद, 1728 और 1916 से 1934 के बीच में लगातार विस्फोट हुए थे।
🌋 स्ट्रेटोवोल्केनो :
लावा और राख की वैकल्पिक परतों से युक्त ज्वालामुखी को स्ट्रेटोवोल्केनो कहा जाता है।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.