अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day-ICBD) का आयोजन एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (IBBY) द्वारा पढ़ने के प्रति प्यार को प्रेरित करने और बच्चों की पुस्तकों पर ध्यान देने के लिए 1967 से प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को किया जाता है.
विषय 2021: “द म्यूजिक ऑफ़ वर्ड्स.”
हर साल IBBY को एक अलग राष्ट्रीय खंड में ICBD के अंतर्राष्ट्रीय प्रायोजक होने और एक विषय पर निर्णय लेने का अवसर होता है. IBBY संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2021 का प्रायोजक है.
📌 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य :
• इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल के संस्थापक: जेला लेपमन
• इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल की स्थापना : 1953, ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
• इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल का मुख्यालय: बेसल, स्विट्जरलैंड
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!