✅ भारत और बांग्लादेश ने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए पांच समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। MoU पर हस्ताक्षर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच 27 मार्च 2021 को ढाका में किए गए। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी जी बांग्लादेशी संस्थापक पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान (Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman) की जन्म शताब्दी और 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के ट्वीन समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे। कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के बाद से पीएम मोदी की किसी विदेशी देश में यह पहली यात्रा है।
✍ निम्नलिखित क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए :
• आपदा प्रबंधन, लचीलापन और शमन।
• बांग्लादेश नेशनल कैडेट कॉर्प्स (BNCC) और नेशनल कैडेट कॉर्प्स ऑफ इंडिया (INCC) के बीच सहयोग।
• बांग्लादेश और भारत के बीच व्यापार उपचारात्मक उपायों के क्षेत्र में सहयोग की रूपरेखा की स्थापना।
• बांग्लादेश-भारत डिजिटल सेवा एवं रोजगार और प्रशिक्षण (BDSET) केंद्र के लिए आईसीटी उपकरण, कोर्सवेयर और संदर्भ पुस्तकों और प्रशिक्षण की आपूर्ति।
• राजशाही कॉलेज मैदान और आसपास के क्षेत्रों में खेल सुविधाओं की स्थापना।
📌 यात्रा से अन्य प्रमुख तथ्य :
• भारत ने बांग्लादेश को 109 एम्बुलेंस और साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन की 1.2 मिलियन खुराक दी।
• भारत ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक चांदी का सिक्का जारी किया।
• बांग्लादेश ने मुजीब बोरशो (शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश की मुक्ति के 50 साल) की याद में एक सोने का सिक्का जारी किया।
0 comments:
Post a Comment