श्रमिक स्मृति दिवस (Workers' Memorial Day), जिसे मृतक और घायल श्रमिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्मारक दिवस के रूप में भी जाना जाता है, हर साल 28 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ष 1996 से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संघ परिसंघ (International Trade Union Confederation) द्वारा दुनिया भर में इस दिवस का आयोजन किया गया है।
वर्ष 2021 का विषय: ‘Health and Safety is a fundamental workers‘ right.’
इस दिन का उद्देश्य काम पर होने वाली घटनाओं या काम के कारण होने वाली बीमारियों में मारे गए श्रमिकों को याद करना और इस तिथि पर दुनिया भर में जुटने और जागरूकता अभियान आयोजित करके व्यावसायिक दुर्घटनाओं और बीमारियों के शिकार लोगों को सम्मानित करना है।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.