ग्रेने रोबोटिक्स ने बनाया भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद 'इंद्रजाल'

◾️ भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद 'इंद्रजाल (Indrajaal)' हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स (Grene Robotics) द्वारा विकसित किया गया है. कंपनी के अनुसार, ड्रोन रक्षा गुंबद - 'इंद्रजाल' हवाई खतरों के खिलाफ 1000-2000 वर्ग किमी के क्षेत्र की स्वायत्त रूप से रक्षा करने में सक्षम है. यह मानव रहित हवाई वाहन (UAV), और निम्न-रडार क्रॉस सेक्शन (RCS) लक्ष्यों जैसे हवाई खतरों का आकलन और कार्रवाई करके क्षेत्र की रक्षा करता है.

◾️ कंपनी ने कहा कि जम्मू एयर बेस पर एमआई-17 हैंगर के बगल में विस्फोटक गिराने के लिए भारत में पहली बार यूएवी, स्मार्ट स्वार्म आदि जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.