◾️ कंपनी ने कहा कि जम्मू एयर बेस पर एमआई-17 हैंगर के बगल में विस्फोटक गिराने के लिए भारत में पहली बार यूएवी, स्मार्ट स्वार्म आदि जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.
ग्रेने रोबोटिक्स ने बनाया भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद 'इंद्रजाल'
◾️ भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद 'इंद्रजाल (Indrajaal)' हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स (Grene Robotics) द्वारा विकसित किया गया है. कंपनी के अनुसार, ड्रोन रक्षा गुंबद - 'इंद्रजाल' हवाई खतरों के खिलाफ 1000-2000 वर्ग किमी के क्षेत्र की स्वायत्त रूप से रक्षा करने में सक्षम है. यह मानव रहित हवाई वाहन (UAV), और निम्न-रडार क्रॉस सेक्शन (RCS) लक्ष्यों जैसे हवाई खतरों का आकलन और कार्रवाई करके क्षेत्र की रक्षा करता है.
0 comments:
Post a Comment