🌎 LIC भारत का दूसरा सबसे बड़ा वित्तीय सेवा संस्थान है, जिसकी बैलेंस शीट 31 लाख करोड़ रुपये है, जो देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद है, जिसकी संपत्ति 39.51 लाख करोड़ रुपये है।
🌋 प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह कार्यकारी निदेशक (executive director), कानूनी विभाग (legal department), एलआईसी (LIC) ऑफ इंडिया थीं। मिनी आईपे (Mini Ipe) एलआईसी(LIC) की पहली महिला जोनल मैनेजर (प्रभारी) थीं और एससीजेडओ (SCZO), हैदराबाद (Hyderabad) की प्रमुख थीं। उन्होंने एलआईसीएचएफएल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (LICHFL Financial Services Ltd) के कार्यकारी निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय संचालन), निदेशक और सीईओ के रूप में भी काम किया है। उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (पी एंड आईआर) और क्षेत्रीय प्रबंधक (संपत्ति) के रूप में भी काम किया है। आईपे (Ipe) एलआईसी में मुकेश कुमार गुप्ता (Mukesh Kumar Gupta), राजकुमार (Raj Kumar) और सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) सहित अन्य एमडी की टीम में शामिल हो गयी है।
🌎🌐🌐🌎🌐🌐🌎🌐🌐🌏🌐🌐
0 comments:
Post a Comment