📕भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना द्वारा तीन महिलाओं सहित नौ नए न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई गई है। नौ नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के बाद, सुप्रीम कोर्ट की शक्ति 34 की स्वीकृत शक्ति में से सीजेआई सहित 33 हो जाएगी। इन नौ नए न्यायाधीशों में से तीन - न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्न और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा - भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं
हैं
💈 सुप्रीम कोर्ट के नौ नए जजों के नाम
⚜न्यायमूर्ति विक्रम नाथ
⚜जस्टिस बीवी नागरत्न
⚜जस्टिस पीएस नरसिम्हा
⚜न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका
⚜ न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी
⚜ न्यायमूर्ति हिमा कोहली
⚜जस्टिस सीटी रविकुमार
⚜ जस्टिस एमएम सुंदरेश
⚜जस्टिस बेला एम त्रिवेदी
0 comments:
Post a Comment