Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

उत्तरी अमेरिका


✨ उत्तरी अमेरिका ( North America ) विश्व का तीसरा बड़ा महाद्वीप हैं जिसका क्षेत्रफल 2,42,55,000 वर्ग किमी. हैं.

✨ उत्तरी अमेरिका ( Uttari America ) की खोज 1492 ई. में कोलम्बस द्वारा की गई थी जिसकी वजह से इसे नई दुनिया ( New World ) कहा जाता हैं.

✨ उत्तर अमेरिका, मध्य अमेरिका एवं कैरेबियन सागरीय क्षेत्र में कुल 29 देश हैं.

✨ उत्तरी अमेरिका का नाम “अमेरिगो वेसपुस्सी” नामक साहसी यात्री के नाम पर ‘अमेरिका’ पड़ा.

✨ पनामा नहर उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती हैं जिसके कारण अन्ध और प्रशांत महासागरों के बीच जहाज़ों का यातायात सुगम हो गया हैं.

✨ उत्तरी अमेरिका का उच्चतम शिखर माउंट मैकिन्ले | Mount McKinley (6194 मी.) अलास्का में हैं.

✨ उत्तरी अमेरिका महादेश में ‘रेड इन्डियन’ और ‘नीग्रो’ नामक प्रमुख जनजातियाँ निवास करती हैं.

✨ उत्तरी अमेरिका का मैक्सिको ( Mexico )विश्व में सार्वधिक चाँदी उत्खनित करने वाला देश हैं.

✨ जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर ‘Mexico City ( मैक्सिको सिटी )’ हैं.

✨ विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह न्यूयार्क (New York) हैं.

0 comments: