Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

अरुण ग्रह (Uranus)


▪️ अरुण (Uranus), या यूरेनस हमारे सौर मण्डल में सूर्य से सातवाँ ग्रह है।

▪️ व्यास के आधार पर यह सौर मण्डल का तीसरा बड़ा और द्रव्यमान के आधार पर चौथा बड़ा ग्रह है।

▪️ द्रव्यमान में यह पृथ्वी से १४.५ गुना अधिक भारी और अकार में पृथ्वी से ६३ गुना अधिक बड़ा है।

▪️ औसत रूप में देखा जाए तो पृथ्वी से बहुत कम घना है - क्योंकि पृथ्वी पर पत्थर और अन्य भारी पदार्थ अधिक प्रतिशत में हैं जबकि अरुण पर गैस अधिक है।

▪️ अरुण को बिना दूरबीन के आँख से भी देखा जा सकता है।

▪️ १३ मार्च १७८१ में विलियम हरशल ने इसकी खोज की घोषणा करी।

▪️ अरुण दूरबीन द्वारा पाए जाने वाला पहला ग्रह था।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!