वर्ल्ड वेजीटेरियन डे।।


प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को वर्ल्ड वेजीटेरियन डे यानी विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है। इस दिन 1977 में अमेरिकन शाकाहारी समाज की स्थापना हुई थी। अगले साल यानी 1978 में अंतरराष्ट्रीय शाकाहारी संघ ने शाकाहारी जीवनशैली को बढ़ावा दिया था और लोगों में शाकाहारी भोजन के प्रति जागरूकता फैलाई थी। अंतरराष्ट्रीय शाकाहारी संघ शाकाहारी जीवनशैली के नैतिक, पर्यावरणीय और स्वास्थ्य लाभों की जानकारी देता है। लोगों में शाकाहारी भोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर वर्ष 1 अक्टूबर को वर्ल्ड वेजीटेरियन डे मनाया जाता है। जिसे वर्ल्ड वेगन डे भी कहा जाता है। इस सोसाइटी की स्थापना 1944 में हुई थी और वर्ष 1977 यह अपना 50 वां वर्षगांठ मना रहे थे। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष ने इस तारीख को यादगार बनाने के लिए विश्व शाकाहारी दिवस मनाने की घोषणा कर दी थी। तब से लेकर हर वर्ष इस दिन विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है। 

❇️ 1 October

🥦 World Vegetarian Day
      विश्व शाकाहारी दिवस

🔸The day aims to aware more to more people about the benefits of vegetarian diet and also saves the animals. If we consume Non-Vegetarian food, several problems like, high blood pressure, increased cholesterol and obesity can increase.

🙏निर्माण :- भारत के भविष्य का🙏

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.