Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : रेडियो एवं दूरदर्शन

1. भारत में पहली बार मुम्बई व कोलकाता से निजी ट्रान्समीटरों द्वारा रेडियों प्रसारण का प्रारम्भ कब हुआ?— 1927 में
2. भारत सरकार ने वर्ष 1930 में रेडियो प्रसारण को अपने हाथ में लिया और उस समय इसे किस नाम से जाना जाता था?— भारतीय प्रसारण सेवा
3. भारतीय प्रसारण सेवा का नामकरण ‘आल इणिडया रेडियो’ किस वर्ष किया गया?— 1936 में
4. भारतीय रेडियो सेवा का विशिष्ट नाम ‘आकाशवाणी’ कब रखा गया?— 1957 में
5. आकाशवाणी की ‘विदेशी सेवा प्रभाग’ विश्व की कितनी भाषाओं में विदेशी श्रोताओं के लिए अपने कार्यक्रम प्रसारित करती है?— 24 भाषाओं
6. भारत में विदेशी प्रसारणों की मीनिटरिंग कब प्रारम्भ हुई?— 1 नवम्बर, 1939 को
7. मुम्बई, नागपुर-पुणे से विज्ञापन प्रसारण ( आज विविध भारती के नाम से विख्यात ) कब प्रारम्भ हुई?— नवम्बर, 1967 में
8. विज्ञापनों की प्रायोजित सेवा कब शुरू हुई?— मई 1970 में
9. आल इणिडया रेडियो सबसे पहले युवाओं के लिए प्रोग्राम ‘युववाणी’ किस आकाशवाणी द्वारा 1969 में शुरू किया गया था?— आकाशवाणी दिल्ली से
10. आल इणिडया रेडियो ने भारत में टेलीविजन कार्यक्रम कब और कहाँ से शुरू किया।— 15 सितम्बर, 1959 को दिल्ली से
11. भारत में टेलीविजन की शुरूआत कब हुई?— दिल्ली में, 15 सितम्बर, 1959 को
12. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रथम बार कब प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया?— 1960 में
13. 17 अक्टूबर, 1981 में प्रायोगिक रूप से रंगीन टेलीविजन का परीक्षण हुआ तथा कब से रंगीन टेलीविजन का नियमित प्रसारण प्रारम्भ हुआ?— 15 अगस्त, 1982 से
14. टेलीविजन की नियमित सेवाएँ कब प्रारम्भ हुई थी?— 1965 में
15. दूरदर्शन ने अपनी प्रात: कालीन सभा कब प्रारम्भ की थी?— 23 फरवरी, 1987
16. दूरदर्शन पर विज्ञापन 1 जनवरी, 1976 से किस केन्द्र से शुरू किए गए?— दिल्ली केन्द्र
17. दूरदर्शन पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था तथा कब शुरू किया गया?— राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देकर भारतवासियों में एकता, बंधुत्व और गर्व की भावना पैदा करना था तथा 15 अगस्त, 1982 को शुरू किया गया
18. भारत में दूरदर्शन की शुरूआत के साथ दूरदर्शन के पर्दे पर सबसे पहले किसका चेहरा उभरा था?— प्रतिमा पुरी
19. स्काटलैण्ड के जान लोगी बेयर्ड द्वारा यानित्रक टेलीविजन का निर्माण किस वर्ष हुआ?— 1926 में
20. दिल्ली में दूरदर्शन का चेनल-2 कब क्रियाशील हुआ?— सितम्बर 1985 में
21. दूरदर्शन के दोपहर प्रसारण ( मुम्बई दूरदर्शन केन्द्र से ) की शुरूआत कब हुई?— 26 जनवरी, 1989 में
22. संसदीय कार्यवाहियों का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण कब शुरू हुआ?— 3 दिसम्बर, 1991 में

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!