1. ‘ए’, ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते हैं?
कंठ-तालव्य✅
नासिक्य
मूर्धन्य
ओष्ठ्य
2. “एक मनई के दुइ बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमर बखरा लागत होए तवन हमका दै द।” यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है?
भोजपुरी
अवधी✅
कन्नौजी
खड़ी बोली
3. ‘श’, ‘ष’, ‘स’, ‘ह’ कौन-से व्यंजन कहलाते हैं?
प्रकंपी
स्पर्शी
संघर्षी✅
स्पर्श-संघर्षी
4. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?
तहसीलदास✅
तहिसीलदास
तहशीलदार
तहीसलदार
5. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर सन्धि का उदाहरण है?
संयोग
मनोहर
नमस्कार
पवन✅
6. ‘अनुज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग करना होगा?
इक
ईय
आ✅
ई
7. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?
क्रपा
कृपा✅
क्रर्पा
क्रिपा
8. ‘समान्तर कहानी’ के प्रवर्तक कौन थे?
हिमांशु जोशी
मोहन राकेश
कमलेश्वर✅
मन्मथनाथ गुप्त
9. ‘सदैव’ में प्रयुक्त सन्धि का नाम है?
व्यंजन सन्धि
स्वर सन्धि✅
विसर्ग सन्धि
उपरोक्त में से कोई नहीं
10. ‘जितेन्द्रिय’ में कौन-सा समास है?
द्वंद्व
बहुव्रीहि✅
तत्पुरुष
कर्मधारय
11. ‘मुख-दर्शन’ में कौन-सा समास है?
द्वंद्व
बहुव्रीहि
तत्पुरुष✅
कर्मधारय
12. स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
रूढ़
यौगिक✅
योगरूढ़
उपरोक्त में से कोई नहीं
13. ‘निम्न में से कौन-सा ‘अनन्त’ का पर्यायवाची होगा?
निस्सीम✅
भगवान
शेषनाग
बन्धन
14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है?
अग्नि
लोटा✅
प्रार्थना
खेत
15. ‘खर’ का पर्यायवाची निम्न में से कौन-सा है?
रावण
कुंठित
गधा✅
मूर्ख
16. प्रगतिवादी आलोचना का आधार क्या है?
समाजवादी यथार्थ
मार्क्सवाद ✅
शोषण के विरुद्ध
17. पैर तले की जमीन नाटक जो मोहन राकेश का अधुरा नाटक था जिसे पुरा किया
भुवनेश्वर
कमलेश्वर ✅
प्रताप नारायण मिश्र
हरिऔध
18. हिन्दी मे समस्या नाटको के जन्मदाता किसे माना जाता है?
उपेन्द्रनाथ अश्क
लक्ष्मीनारायण मिश्र ✅
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
मोहन राकेश
इनमें से कोई नहीं
19. कबीरा खडा बजार मे तथा हानूश नाटक के रचियता है?
मुद्राराक्षस
भीष्म सहानी ✅
शुतुर्मुर्ग
कल्पान्तर
20. मोहन राकेश के किस नाटक में मध्यवर्ग की पारिवारिक समस्या को दर्शाया गया है
आधे अधूरे ✅
आषाढ़ का 1 दिन
पैरों तले की जमीन
लहरों के राजहंस
21. प्रसाद की किस कृति का अन्य भाषाओँ में भी अनुवाद हुआ था?
1)लहर
2)झरना
3)कामायनी ✅
4)स्कन्दगुप्त
22. छायावाद की प्रमुख विशेषता हैं…
अ)यथातथ्य निरूपण
ब)संवाद कौशल
स)पलायनवादी प्रवृति
द)प्रकृति का मानवीकरण✅
23.किन रचनाओ को क्रमश”छायावाद की प्रथम प्रयोगशाला”और “हिंदी का मेघदूत” कहा जाता हैं?
1)झरना,चित्राधार
2)आंसू ,झरना
3)झरना,आंसू ✅
4)झरना, प्रेमपथिक
24. “स्नेह निर्झर बह गया हैं,रेत सा तन रह गया हैं” किसकी पंक्ति हैं?
1)सुमित्रा नंदन पत
2)निराला ✅
3)महादेवी
4)बालकृष्ण शर्मा
25. वदने! तू भी भली बनी। पाई मैंने आज तुझी में अपनी चाह धनी।किसकी पंक्ति हैं?
1)महादेवी वर्मा
2)निराला
3)मैथिलीशरण गुप्त ✅
4)माखनलाल
26.हिंदी का “बायरन” किस कवि को कहा जाता हैं?
1)हरिवँशराय बच्चन ✅
2)भगवतीशरण शर्मा
3)रामेश्वर शुक्ल अंचल
4)विद्यावती कोकिल
27.भाषा का जादूगर किस को कहा जाता हैं?
प्रेमचंद
शिवपूजन सहाय ✅
आचार्य रामचंद्र शुक्ल
सद्गुरुषण अवस्थी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
#Hindi_Sahitya #MCQ
0 comments:
Post a Comment