Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :::

सिद्धों की भाषा को आलो आंधारी भाषा किसने कहा है?
उत्तर:::——हरप्रसाद शास्त्री

यह तो जगजाहिर है की रामानंद के बारह शिष्य थे, लेकिन किस आलोचक ने कहा की रामानंद के बारह नहीं साढे बारह शिष्य थे?
उत्तर::::——–नागरी प्रचारणी पत्रिका मे ।

पृथ्वीराज रासो को हिंदी का वृहत् महाभारत किसने कहा है?
उतर-::::::———दशरथ शर्मा

कबीर को अवधी का प्रथम कवि किसने माना है
उतर :::::::———बाबूराम सक्सेना

मिश्रबंधुओं ने हिंदी का सबसे उद्दण्ड कवि किसे माना है?
उतर:::———बेताल बंदीजन

मिश्रबंधुओं ने किस रीतिमुक्त कवि को ओऊल नंबर का रसिया कहा है?
उतर::——— ठाकुर जी

मिश्रबंधुओं ने अष्टछाप का नौवां कवि किसे माना है?
उतर::::——–नागरीदास

मिश्रबंधुओं ने पुर्वालंकृतकाल का सबसे बडा आचार्य किसे माना है?
उत्तर::::::——-चिंतामणि

मिश्रबंधुओं ने उत्तरालंकृत काल का सबसे बडा.कवि किसे माना है?
उतर::::::——भिखारीदास जी

मिश्रबंधुओं ने पुर्वालंकृतकाल का सबसे बडा कवि किसे माना है?
उतर:::——सेनापति

मिश्रबंधु विनोद को हिंदी साहित्य का पंचांग किसने कहा है?
उत्तर::—डॉ नामवर सिंह

शिवसिंह सरोज किस भाषा मे लिखा गया है
उत्तर::—-हिंदी में

गुरुग्रंथ साहब में कुल कितने संत कवियो के पद है?
उतर:—17

नंददास जडिया और कवि गढिया यह तो जगजाहिर है, लेकिन वो एक भक्त कवि कौन है जिसे ‘जडिया और गढियां’ भक्त कवि कहा जाता है?
उतर:::——तुलसीदास जी

रीतिकाल का वह कवि जिसने खडी बोली हिंदी में सीतवसंत नामक (प्रबन्धरूप में)कहानी लिखी थी?
उतर:::——चन्दन कवि

रीतिकाल के किस कवि का उपनाम ‘काष्ठ जिह्वा स्वामी’ था?
उतर::——देव बनारस वाले

हिंदी का प्रथम जयकाव्य कौनसा है?
उतर::—–खुमाण रासो
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦

0 comments: