ये है तालिबान का बयान
तालिबानी सरकार के मुताबिक वो रूस और यूक्रेन के बीच बने तनावपूर्ण हालात को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना है कि सभी पक्षों को वो कदम उठाने से बचना चाहिए, जो हिंसा के हालात पैदा करें। तालिबान के मुताबिक रूस और यूक्रेन को बातचीत के जरिए मामले को हल करना चाहिए।
क्यों दे रहा शांति का उपदेश?
तालिबानी सरकार का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तालिबान के इस रुख से हैरान भी हैं, क्योंकि पिछले साल अगस्त में उसने हथियार के दम पर अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद वहां के राष्ट्रपति और अन्य नेताओं को देश छोड़कर भागना पड़ा। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक तालिबान के हाथ सत्ता तो आ गई है, लेकिन उसकी सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देश मान्यता नहीं दे रहे हैं। जिस वजह से अब वो सभी देशों को शांति का उपदेश दे रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति हुए भावुक
यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को दो दिन का वक्त हो गया है। जिसमें अब तक करीब 150 लोग मारे गए हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि रूस के निशाने पर मैं और मेरा परिवार है। उनको पता है कि रूसी सैनिक राजधानी कीव में घुस चुके हैं, लेकिन वो गद्दार नहीं हैं और देश छोड़कर नहीं भागेंगे।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.