Topic -【हिंदी व्याकरण - विशेषण】
1-किस वाक्य में विशेषण है।
(a)मोहन मीठा बोलता है।✓
(b)राम मोहन से पूछता है ।
(c)गीता सीता से मांगती है ।
(d)कुछ का स्वभाव ऐसा है ।
2- स्वर्ग शब्द से बना विशेषण है।
(a)स्वर्गीया
(b)स्वर्गा
(c)स्वर्गीय ✓
(d)स्वर्ण
3-निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा शब्द विशेषण है ।
(a)देव
(b)कृपा
(c)ईश्वर
(d)दयालु ✓
4-विशेषण किस शब्द की विशेषता बताते है ।
(a)संज्ञा की
(b)सर्वनाम की
(c)संज्ञा और सर्वनाम की✓
(d)कारक की
5-जिस शब्द की विशेषता बतायी जाये , वह है ।
(a)विशेषण
(b)प्रविशेषण
(c)विधेय
(d)विशेष्य ✓
6-विशेषण की अवस्थाओं को कहा जाता है ।
(a)तुलनावस्था ✓
(b)मुलावस्था
(c)भेदावस्था
d)दीर्घावस्था
7-विशेषण की अवस्थायें होती है ।
(a)छः
(b)सात
(c)चार
(d)तीन ✓
8-विशेषण की अवस्था नहीँ है ।
(a)उतमावस्था
(b)उतरावस्था
(c)मध्यावस्था ✓
(d)मूलावस्था
9-'परिश्रमी छात्र सदा सफल होते है । ' कौनसा विशेषण है ?
(a)संख्या वाचक
(b)गुणवाचक ✓
(c)परिमाण वाचक
(d)भाववाचक
10-प्रविशेषण बताते है ।
(a)संज्ञा की विशेषता
(b)क्रिया की विशेषता
(c)विशेषण की विशेषता ✓
(d)इनमें से कोई नहीँ
प्रश्न.11 हमें *गरीबों* पर दया करनी चाहिए ! काला गहरा शब्द है-
A.अवस्था सूचक विशेषण
B. संज्ञा ✓
C. विशेषण
D. क्रिया
प्रश्न.12 भाववाचक संज्ञा से निर्मित विशेषण है
A. चलता
B. प्यारा ✓
C. रंगीन
D. ऊंचा
प्रश्न.13. किस वाक्य परिमाणवाचक विशेषण हैं
A. खेल का मैदान लंबा है|
B. पंकज अच्छा गायक हैं |
C. मैं सफेद कमीज नहीं पहनता |
D. इस बार बारिश में बहुत ओले गिरे|✓
प्रश्न.14. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण है ?
A. रैली में लाखों लोग पहुंचे|
B. थोड़ा दूध लाया हूं |
C. किताब के थोड़े पन्ने बाकी हैं |
D. वह खंभा गिर जाएगा |✓
प्रश्न.15. किस क्रमांक मे विशेषण का भेद नहीं है|
A. गुणवाचक विशेषण
B परिमाणवाचक विशेषण
C. संख्यावाचक विशेषण
D. क्रियावाचक विशेषण✓
प्रश्न 16 'वह श्रेष्ठ उपासक है' में विशेष्य है ।
a.वह।
b.श्रेष्ठ
c.उपासक ✓
d.है
प्रश्न 17.' यह गाय अधिक दूध देती है' वाक्य में अधिक किस की विशेषता बता रहा है ?
a.गाय की ✓
b.दूध की
c.देने की
d.किसी की नहीं
प्रश्न 18.' विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं' में प्रयुक्त विशेषण कौन सा है?
a. सार्वनामिक
b.संख्यावाचक
c. गुणवाचक ✓
d. परिमाणवाचक
प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?
a.उत्कृष्ट
b.निकृष्ट
c. धृष्ट
d.विषाद ✓
प्रश्न 20 .निम्न शब्दों में विशेषण है।
a. कुटिलता
b.जटिलता
c. कौटिल्य ✓
d.कुरूपता
प्रश्न 21. किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है ?
a.लड़का आया है ।
b.वह गुलाब के फूल लाया है।
c. गुलाब के फूल मुझे पसंद है।✓
d. लड़का फूल देकर चला गया ।
22 संज्ञा से बना विशेषण कोनसा हैं
1 कमाऊ
2 सुगन्धित✓
3 निचला
4 अड़ियल
23 कौनसा शब्द विशेषण नहीं हैं
1 भाई चारा✓
2 थका हरा
3 बेसहारा
4 बेचारा
24 विशेषण किस शब्द की विशेषता बताते हैं
1 संज्ञा
2 सर्वनाम
3 संज्ञा और सर्वनाम✓
4 कारक
25 प्र विशेषण बताते हैं
1 विशेषण का भेद
2 विशेषणों का भाव
3 विशेषणों की विशेषता✓
4 विशेषणों के गुण
26. रमेश चतुराई से काम करता हैं वाक्य में संज्ञा से बना विशेषण हैं
1 रमेश
2 चतुराई✓
3 काम
4 करता
27. तुलना की दृष्टि से विशेषण की कितनी अवस्थाये हैं
1 4
2 2
3 3✓
4 5
◆━━━━━━◆
0 comments:
Post a Comment