Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

प्रारंभिक तुर्क और खिलजी वंश ।।

तुर्क और खिलजी वंश से संबंधित प्रश्नोत्तर ।।

भारत में मुहम्मद गोरी के तीन सेनापति विजय अभियान चला रहे थे, जिसमें एक सेनापति इख्तियार-अल-दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी पूर्वी भारत में बिहार-बंगाल तक अपना अभियान चला रहा था। बख्तियार खिलजी को गाजी इख्तियार के नाम से भी जाना जाता है। अतः बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना का श्रेय बख्तियार खिलजी को जाता है

प्रारंभिक तुर्क और खिलजी

(1) 13 जून, 1290 ई. को __________ ने खिलजी वंश की स्थापना की?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a

(2) निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने किलोखरी महल में अपना राज्याभिषेक किया और उसे अपना राजधानी बनाया?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a

(3) दिल्ली सल्तनत का सबसे वृद्ध शासक जलालुद्दीन फिरोज खिलजी था जिसकी राज्यारोहण के समय आयु __________ थी|
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 73 वर्ष
Ans- b

(4) दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे?
(a) मंगोल
(b) अफगान
(c) तुर्क
(d) एक जाट कबीला
Ans- c [SSC Section Off. 2007]

(5) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने सुल्तान ‘कैकुबाद’ और सुल्तान ______ की हत्या कर खिलजी वंश की स्थापना की?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) कैकुबाद
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) क्यूमर्स
Ans- d

(6) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने सुल्तान _________ की हत्या कर उसे यमुना नदी में फ़ेंक दिया था|
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) कैकुबाद
Ans- d

(7) दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले जलालुद्दीन फिरोज खिलजी को निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ‘आरिज-ए-मुमालिक’ (सैन्य विभाग का प्रमुख अधिकारी) के पद पर नियुक्त किया एवं बरन का सूबेदार बनाया था?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) कैकुबाद
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans- b

(8) दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले जलालुद्दीन फिरोज खिलजी को निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ‘शाइस्ता खाँ’ की उपाधि प्रदान की थी?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) कैकुबाद
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans- b

(9) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र इख्तियारुद्दीन को कौन-सी उपाधि प्रदान किया था?
(a) खानखाना
(b) अर्कली खाँ
(c) कद्र खाँ
(d) शाइस्ता खाँ
Ans- a

(10) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने दूसरे पुत्र को मुल्तान का सूबेदार बनाकर उसे कौन-सी उपाधि प्रदान किया था?
(a) खानखाना
(b) अर्कली खाँ
(c) कद्र खाँ
(d) शाइस्ता खाँ
Ans- b

(11) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने छोटे भाई यगरेश खाँ को पद पर नियुक्त किया था?
(a) आरिज-ए-मुमालिक (सैन्य विभाग का प्रमुख अधिकारी)
(b) दीवान-ए-बंदगान (दास विभाग)
(c) आखूरबक (शाही घोड़ों का संरक्षक अधिकारी)
(d) अमीर-ए-हाजिब (अनुशासन मंत्री)
Ans- a

(12) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपने भतीजों अलमासबेग को ‘अखूरबेग और अलाउद्दीन खलजी को __________ पद पर नियुक्त किया था?
(a) आरिज-ए-मुमालिक
(b) अमीर-ए-हाजिब
(c) अमीर-ए-तुजुक
(d) दीवान-ए-वकूफ
Ans- c

(13) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने निम्नलिखित में से कौन-सा पद सृजित किया था?
(a) दीवान-ए-मुस्तखराज
(b) दीवान-ए-कोही
(c) आरिज-ए-मुमालिक
(d) दीवान-ए-वकूफ
Ans- d

(14) दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक कौन था जो हिन्दू जनता के प्रति उदार दृष्टिकोण रखता था?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a

(15) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की आज्ञा से _____________ नामक एक दरवेश को केवल राजद्रोह के संदेह पर फाँसी दे दी गई-
(a) मलिक छज्जू
(b) हाजी मौला
(c) सिद्दी मौला
(d) उलगू
Ans- c

(16) मलिक छज्जू जो गयासुद्दीन बलबन का भतीजा था, उसे सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने कहाँ का सूबेदार नियुक्त किया था|
(a) कड़ा-मानिकपुर
(b) मुल्तान
(c) बरन
(d) मण्डौर
Ans- a

(17) सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने सन् 1290 ई. में रणथम्भौर तथा सन् 1292 ई. में पर आक्रमण किया था?
(a) भिलसा
(b) देवगिरी
(c) मण्डौर
(d) मुल्तान
Ans- c

(18) अमीर खुसरो ने जलालुद्दीन खिलजी के सैनिक अभियानों का वर्णन अपनी किस रचना में किया है?
(a) मिफ्ता-उल-फुतूह
(b) नुह सिपहर
(c) किरान-उस-सादेन
(d) खजाइन-उल-फुतूह
Ans- a [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

(19) जलालुद्दीन खिलजी की हत्या उसके भतीजे अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा कब किया गया?
(a) 1295 ई.
(b) 1296 ई.
(c) 1293 ई.
(d) 1294 ई.
Ans- b

(21) निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(b) जलालुद्दीन खिलजी ने
(c) गयासुद्दीन तुगलक ने
(d) अलाउद्दीन खिलजी ने
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]

(22) अलाउद्दीन खिलजी ने स्वंय को सुल्तान कब घोषित किया ?
(a) 20 अक्टूबर, 1296
(b) 20 मार्च , 1294
(c) 20 अक्टूबर, 1298
(d) 19 जुलाई , 1296
Ans- d

(23) अलाउद्दीन खिलजी विधिवत रूप से दिल्ली के राजसिंहासन पर कब बैठा?
(a) 20 अक्टूबर, 1296
(b) 20 मार्च , 1294
(c) 20 अक्टूबर, 1298
(d) 20 जून, 1295
Ans- a

(24) अलाउद्दीन खिलजी ने द्वारा निर्मित लाल महल में अपना राज्याभिषेक करवाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- d

(25) अलाउद्दीन खिलजी का पिता शहाबुद्दीन मसूद खिलजी सुल्तान __________ की सेवा में सैनिक पदाधिकारी था|
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- d

(26) अलाउद्दीन खिलजी के बचपन का क्या नाम है?
(a) अली गुरशास्प
(b) मकसद-ए-अली
(c) गाजी मलिक
(d) फरीद
Ans- a

(27) दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले अलाउद्दीन खिलजी को निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ‘अमीर-ए-तुजुक’ के पद पर नियुक्त किया एवं कड़ा-मनिकपुर का सूबेदार बनाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- b

(28) सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने _________ को विद्रोह के कारण निष्कासित कर अलाउद्दीन खिलजी को कड़ा-मनिकपुर का सूबेदार बनाया?
(a) अर्कली खाँ
(b) यगरेश खाँ
(c) इख्तियारुद्दीन
(d) मलिक छज्जू
Ans- d

(29) अलाउद्दीन खिलजी ने 1293 ई. में मालवा प्रदेश के भिलसा पर आक्रमण किया जिससे प्रसन्न होकर सुल्तान जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने उसे ‘आरिज-ए-ममालुक’ एवं ___________ का सूबेदार नियुक्त किया|
(a) अवध
(b) देवगिरी
(c) मुल्तान
(d) मण्डौर
Ans- a

(30) अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था?
(a) गुजरात
(b) रणथंभौर
(c) देवगिरी
(d) चित्तौड़
Ans- c [SSC CHSL 2017]

(31) अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रतापरुद्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
Ans- a [BPSC (Pre) 2004-05, 2011]

(32) अलाउद्दीन खिलजी ने जब 1296 ई. में देवगिरी पर आक्रमण किया उस समय वहाँ का शासक रामचंद्र था जो ________ वंश का था|
(a) काकतीय वंश
(b) होयसल वंश
(c) चोल वंश
(d) यादव वंश
Ans- d

(33) अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण के किस हिन्दू शासक को ‘रायरायन’ की उपाधि दी?
(a) प्रतापरुद्र देव
(b) रामचन्द्र देव
(c) वीर बल्लाल
(d) सुन्दर पाण्ड्य
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History, 1997]

(34) अलाउद्दीन के निम्नलिखित पुत्रों में से कौन एक उसकी पत्नी झत्यपाली से उत्पन्न था, जो देवगिरि के राजा रामचन्द्र देव की पुत्री थी?
(a) खिज्र खाँ
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) कुतुबुद्दीन मुबारक
(d) सादी खाँ
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

(35) निम्नलिखित नगरों में से किसे ‘कुतुबुल इस्लाम’ का नाम दिया गया?
(a) देवगिरि
(b) देवल
(c) देहली
(d) मदुरा
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]

प्रारंभिक तुर्क और खिलजी
खिलजी वंश

प्रश्न 1 गुलाम-वंश की समाप्ति के बाद भारत में किस वंश की स्थापना हुई -
 (अ) खिलजी वंश
 (ब) तुगलक वंश
 (स) सैयद वंश
 (द) लोदी वंश
 उत्तर खिलजी वंश

प्रश्न 2 गुजरात में नुसरत खाँ ने मलिक काफूर को कितने दिनार में खरीदा था -
 (अ) 100 दीनार
 (ब) 1000 दीनार
 (स) 10,000 दीनार
 (द) 5000 दीनार
 उत्तर 1000 दीनार

प्रश्न 3 अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नाम बदलकर क्या रखा था -
 (अ) खिज्राबाद
 (ब) खैराबाद
 (स) जलालाबाद
 (द) कमालूबाद
 उत्तर खिज्राबाद

प्रश्न 4 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय सिवाना का शासक था -
 (अ) प्रताप रूद्रदेव
 (ब) रामचन्द्र देव
 (स) महालक देव
 (द) शीतल देव
 उत्तर शीतल देव

प्रश्न 5 खिलजी-वंश का अन्तिम शासक कौन था -
 (अ) नासिरुद्दीन खुसरवशाह खिलजी
 (ब) मुबारक शाह खिलजी
 (स) अलाउद्दीन खिलजी
 (द) शिहाबुद्दीन उमर ख़िलजी
 उत्तर नासिरुद्दीन खुसरवशाह खिलजी

प्रश्न 6 ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किसने कराया था -
 (अ) फिरोजशाह तुगलक
 (ब) बलबन
 (स) अलाउद्दीन खिलजी
 (द) मुहम्मद बिन तुगलक
 उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न 7 सेना को वेतन देने की प्रणाली का विधान किसने किया -
 (अ) इब्राहिम लोदी
 (ब) इल्तुतमिश
 (स) अलाउद्दीन खिलजी
 (द) बलबन
 उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न 8 दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम स्थायी सेना का निर्माण किया -
 (अ) बलबन
 (ब) इल्तुतमिश
 (स) मुहम्मद तुगलक
 (द) अलाउद्दीन खिलजी
 उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न 9 निम्नलिखित में से किसने अपने आपको ‘खलीफा’ घोषित किया था -
 (अ) इल्तुतमिश
 (ब) अलाउद्दीन खिलजी
 (स) महमूद गजनवी
 (द) मुबारक शाह खिलजी
 उत्तर मुबारक शाह खिलजी

प्रश्न 10 अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था -
 (अ) फिरोज तुगलक
 (ब) सिकंदर लोदी
 (स) बलबन
 (द) अलाउद्दीन खिलजी
 उत्तर अलाउद्दीन खिलजी

प्रश्न 11 अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई -
 (अ) 6 जनवरी 1315
 (ब) 6 जनवरी 1316
 (स) 6 फरवरी 1315
 (द) 6 फरवरी 1317
 उत्तर 6 जनवरी 1316

प्रश्न 12 खिलजी वंश ने कब-से-कब तक शासन किया -
 (अ) 1290 ई० से 1320 ई० तक
 (ब) 1320 ई० से 1414 ई० तक
 (स) 1414 ई० से 1451 ई० तक
 (द) 1451 ई० से 1489 ई० तक
 उत्तर 1290 ई० से 1320 ई० तक

प्रश्न 13 अलाउदीन खिलजी के सुधारों में सम्मिलित नहीं था –
 (अ) सेना का केन्द्रीकरण
 (ब) भूमि के क्षेत्रफल पर राजस्व
 (स) बाजार नियंत्रण व्यवस्था
 (द) राशनिंग व्यवस्था
 उत्तर भूमि के क्षेत्रफल पर राजस्व

प्रश्न 14 अलाउद्दीन खिलजी का शासन कार्यकाल कितना था -
 (अ) 20 वर्ष
 (ब) 12 वर्ष
 (स) 14 वर्ष
 (द) 16 वर्ष
 उत्तर 20 वर्ष

प्रश्न 15 निम्नलिखित में से कौन चौदहवीं शताब्दी का एक कवि था -
 (अ) सरलादास
 (ब) अमीर खुसरो
 (स) धूर्जटि
 (द) पीतांबर द्विज
 उत्तर अमीर खुसरो

0 comments: